A
Hindi News पैसा बिज़नेस 5G पर Idea का बड़ा दांव, नोकिया, एरिक्सन, सैमसंग को दिया 30,000 करोड़ का ठेका, जानें स्टॉक पर क्या होगा असर

5G पर Idea का बड़ा दांव, नोकिया, एरिक्सन, सैमसंग को दिया 30,000 करोड़ का ठेका, जानें स्टॉक पर क्या होगा असर

वोडाफोन आइडिया (वीआईएल) अगस्त 2018 में वोडाफोन इंडिया और आइडिया सेल्युलर के विलय से बनी थी। उस समय इसका ग्राहक आधार 40.8 करोड़ था और यह सबसे बड़ी दूरसंचार परिचालक थी। दूरसंचार नियामक ट्राई के आंकड़ों के अनुसार वीआईएल के पास अब 21.5 करोड़ मोबाइल सेवा ग्राहक रह गए हैं।

Idea - India TV Paisa Image Source : FILE आइडिया

कर्ज के बोझ से दबी दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया (VIL) ने 4जी और 5जी नेटवर्क उपकरणों की आपूर्ति के लिए नोकिया, एरिक्सन और सैमसंग को 30,000 करोड़ रुपये का ठेका दिया है। कंपनी ने रविवार को यह जानकारी दी। यह ठेका तीन साल के लिए है। यह इस साल किसी भी भारतीय दूरसंचार परिचालक द्वारा दिया गया सबसे बड़ा सौदा है। कंपनी ने इससे पहले तीन साल में 6.6 अरब डॉलर या 55,000 करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय की घोषणा की थी। यह सौदा इस दिशा में पहला कदम है। बयान में कहा गया है कि इस पूंजीगत व्यय कार्यक्रम का लक्ष्य 4जी आबादी के दायरे को 1.03 अरब से बढ़ाकर 1.2 अरब करना, प्रमुख बाजारों में 5जी सेवा शुरू करना और डेटा की वृद्धि के अनुरूप क्षमता का विस्तार करना है। 

क्या होगा स्टॉक पर असर?

स्टॉक मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा एजीआर बकाये के खिलाफ दूरसंचार कंपनियों की याचिका खारिज होने के बाद अब आइडिया के स्टॉक कंपनी के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा। कंपनी अपना बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने पर जोर दे रही है। इससे कंपनी का घाटा कम होगा और मुनाफा बढ़ेगा। यह कंपनी के स्टॉक के लिए अच्छी खबर है। स्टॉक में इस खबर के दम पर तेजी देखने को मिल सकती है। 

2018 में सबसे बड़ी कंपनी थी 

वोडाफोन आइडिया (वीआईएल) अगस्त 2018 में वोडाफोन इंडिया और आइडिया सेल्युलर के विलय से बनी थी। उस समय इसका ग्राहक आधार 40.8 करोड़ था और यह सबसे बड़ी दूरसंचार परिचालक थी। दूरसंचार नियामक ट्राई के आंकड़ों के अनुसार वीआईएल के पास अब 21.5 करोड़ मोबाइल सेवा ग्राहक रह गए हैं। कंपनी ने हाल ही में इक्विटी बिक्री के माध्यम से 24,000 करोड़ रुपये जुटाए थे। वीआईएल ने कहा कि उसने एक स्वतंत्र तीसरे पक्ष द्वारा कंपनी के दीर्घकालिक अनुमानों का तकनीकी आर्थिक मूल्यांकन पूरा कर लिया है। रिपोर्ट सभी बैंकों और वित्तीय संस्थानों को सौंप दी गई है, जिसके आधार पर बैंक अब अपने आंतरिक मूल्यांकन और अनुमोदन प्रक्रियाओं के साथ आगे बढ़ेंगे। 

आपूर्ति आगामी तिमाही में शुरू होगी

इन नए लंबी अवधि ठेकों के तहत आपूर्ति आगामी तिमाही में शुरू होगी। बयान में कहा गया है कि 1.2 अरब भारतीयों तक 4जी सेवा (कवरेज) का विस्तार कंपनी की शीर्ष प्राथमिकता है। वीआईएल के सीईओ अक्षय मूंदड़ा ने कहा कि कंपनी ने निवेश चक्र शुरू कर दिया है और यह एक नए दौर की शुरुआत है। उन्होंने कहा, इसके बाद से वीआईएल उद्योग के वृद्धि अवसरों में प्रभावी रूप से भाग लेने के लिए एक कुशल बदलाव करेगा। नोकिया और एरिक्सन शुरुआत से ही हमारे साझेदार रहे हैं और यह उस निरंतर साझेदारी में एक और मील का पत्थर है। उन्होंने कहा, सैमसंग के साथ अपनी नई साझेदारी शुरू करके हमें खुशी हो रही है। हम 5जी युग में आगे बढ़ने के साथ अपने सभी भागीदारों के साथ मिलकर काम करने के लिए तत्पर हैं।

Latest Business News