देश के बड़े निजी बैंकों में से एक आईसीआईसीआई बैंकी की ओर से शनिवार (21 अक्टूबर) को वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही के धमाकेदार नतीजे पेश किए गए हैं। जुलाई- सितंबर में बैंक का मुनाफे सालाना आधार पर 35.7 प्रतिशत बढ़कर 10,261 करोड़ रुपये हो गया है। साथ ही एनपीए में गिरावट हुई है।
आईसीआईसीआई बैंक द्वारा बीएसई फाइलिंग में दी गई जानकारी के अनुसार, बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम में भी सालाना आधार पर 23.8 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है और जुलाई-सितंबर में ये 18,307 करोड़ रुपये रही है। पिछले साल समान तिमाही में ये 14,786 करोड़ रुपये थी।
बैंक के NIM में हुई बढ़त
वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में आईसीआईसीआई बैंक के एनआईएम यानी नेट इंटरेस्ट मार्जिन में भी बढ़त देखने को मिली है। ये 4.53 प्रतिशत रहा है। एक वर्ष पहले समान अवधि में 4.31 प्रतिशत था। वहीं, बैंक की ओर से दिए जाने वाली घरेलू कर्ज में सालाना आधार पर 19.3 प्रतिशत और तिमाही आधार 4.8 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली है।
इसके अलावा बैंक का रिटेल लोन पोर्टफोलियो सालाना आधार पर 21.4 प्रतिशत और तिमाही आधार पर 5.5 प्रतिशत बढ़ा है। 30 सितंबर, 2023 की तारीख तक ये पूरे पोर्टफोलियो का 54.3 प्रतिशत था।
एनपीए में आई गिरावट
आईसीआईसीआई बैंक का एनपीए कम होकर 29,836.9 करोड़ रुपये रह गया है जो कि बैंक की कुल बुक का 0.43 प्रतिशत है। वहीं, सितंबर तिमाही में बैंक का ग्रॉस एनपीए 2.48 प्रतिशत पर रहा है।
आईसीआईसीआई बैंक का शेयर
आईसीआईसीआई बैंक का शेयर शुक्रवार के सत्र में 0.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 934 रुपये पर बंद हुआ था। मौजूदा समय में बैंक का मार्केट कैप 6.54 लाख करोड़ रुपये का है। इसका पीई रेश्यो 17.82 है। शेयर का 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 1,008.70 रुपये और न्यूनतम स्तर 796 रुपये है।
Latest Business News