A
Hindi News पैसा बिज़नेस Gold Price Today : इस हफ्ते सोने की कीमतों में आया जबरदस्त उछाल, जानिए क्या है 24 कैरेट गोल्ड का भाव

Gold Price Today : इस हफ्ते सोने की कीमतों में आया जबरदस्त उछाल, जानिए क्या है 24 कैरेट गोल्ड का भाव

Gold Price Today : इस हफ्ते सोने की कीमतों में भारी उछाल दर्ज किया गया है। इस हफ्ते सोने का वायदा भाव 1218 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़ गया है। वहीं, चांदी की कीमतों में मामूली इजाफा हुआ है।

सोने चांदी की भाव- India TV Paisa Image Source : FREEPIK सोने चांदी की भाव

Gold Rate Today : सोने की कीमतें इस समय उच्च स्तर पर बनी हुई हैं। घरेलू हाजिर बाजार में 24 कैरेट सोने का भाव (24ct gold price today) शुक्रवार को 350 रुपये बढ़कर 63,320 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं, वायदा बाजार में एमसीएक्स एक्सचेंज पर यह 63,563 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। सोने की कीमतों में इस हफ्ते अच्छी-खासी तेजी देखने को मिली है। इस हफ्ते सोने के भाव में करीब 1200 रुपये प्रति 10 ग्राम का उछाल आया है। उधर वैश्विक बाजार में सोना शुक्रवार को जबरदस्त उछाल के साथ बंद हुआ।

1200 रुपये उछल गया सोना

एमसीएक्स एक्सचेंज पर 5 अप्रैल 2024 की डिलीवरी वाला सोना बीते शुक्रवार, 23 फरवरी को 62,345 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। यह सोना शुक्रवार, 1 मार्च को 63,563 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। इस तरह, इस हफ्ते सोने की कीमत में 1218 रुपये प्रति 10 ग्राम का भारी-भरकम इजाफा हुआ है।

चांदी में मामूली बढ़त

चांदी की बात करें, तो एमसीएक्स एक्सचेंज पर 3 मई 2024 की डिलीवरी वाली चांदी शुक्रवार, 23 फरवरी को 72,264 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। यह चांदी शुक्रवार, 1 मार्च को 72,278 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। इस तरह, इस हफ्ते चांदी की कीमतों में सिर्फ 86 रुपये प्रति किलोग्राम का इजाफा हुआ।

वैश्विक कीमतों में भारी इजाफा

कॉमेक्स पर शुक्रवार को सोने का भाव 2 फीसदी या 41 डॉलर की बढ़त लेकर 2095.70 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। वहीं, सोना हाजिर 1.89 फीसदी या 38.62 अंक की बढ़त लेकर 2082.92 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। चांदी की वैश्विक कीमतों में भी शुक्रवार को भारी बढ़ोतरी दर्ज हुई। कॉमेक्स पर चांदी का भाव 2.09 फीसदी या 0.48 डॉलर की बढ़त लेकर 23.36 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। वहीं, चांदी हाजिर 1.98 फीसदी या 0.45 डॉलर की बढ़त के साथ 23.12 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई।

Latest Business News