A
Hindi News पैसा बिज़नेस रियल एस्टेट सेक्टर के लिये कैसा रहा बजट? जानिए क्या कह रहे इंडस्ट्री से जुड़े लोग

रियल एस्टेट सेक्टर के लिये कैसा रहा बजट? जानिए क्या कह रहे इंडस्ट्री से जुड़े लोग

2024 के केंद्रीय बजट में शहरी आवास के लिए 10 लाख करोड़ रुपये का आवंटन रियल एस्टेट क्षेत्र के लिए एक बड़ा प्रोत्साहन है। यह निवेश शहरी परिवारों की आवासीय जरूरतों को काफी हद तक पूरा करेगा और विकास को बढ़ावा देगा।

रियल एस्टेट- India TV Paisa Image Source : FILE रियल एस्टेट

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट पेश किया है। इस बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी काफी फोकस रहा है। आइए जानते हैं कि इंडस्ट्री के लोगों की बजट पर क्या प्रतिक्रिया है। रुद्राभिषेक एंटरप्राइजेज लिमिटेड के चेयरमैन प्रदीप मिश्रा ने कहा, 'इस बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर पर अच्छा फोकस रहा है। सरकार ने स्थानीय जरूरतों और ग्लोबल इकोनॉमिक कंडीशन दोनों को ध्यान में रखा है। इंफ्रास्ट्रक्चर पर 11.11 लाख करोड़ का निवेश, जो जीडीपी का करीब 3.4 फीसदी है, इंफ्रा के जरिए ग्रोथ पर सरकार के कमिटमेंट को दर्शाता है। पीएम आवास योजना-शहरी 2.0 के लिए 10 हजार करोड़ रुपये की योजना एक बड़ा कदम है।'

प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए बड़ा आवंटन

बेसिक होम लोन के सीईओ और को-फाउंडर अतुल मोंगा ने कहा, 'केन्द्र सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना- शहरी के तहत पांच साल में 2.2 लाख करोड़ रुपये का योगदान देगी। इसका लक्ष्य न्यूनतम वर्ग एवं निम्न मध्यम-आय वर्ग के एक करोड़ परिवारों की घर की जरूरत को पूरा करना है। प्रधानमंत्री आवास योजना- शहरी के नए खंड में शहरी आबादी के रहन-सहन के मानकों को बेहतर बनाने पर ध्यान दिया गया है। इसका उद्देश्य कम लग्जरी आवास प्रदान करना तथा शहरी क्षेत्रों में घरों की मांग एवं आपूर्ति के बीच के अंतर को प्रभाविता से दूर करना है। इसके अलावा सरकार सार्वजनिक-व्यक्तिगत भागीदारी पर भी विचार कर रही है, जिससे मैनुफैक्चरिंग युनिट के कर्मचारियों के लिए किराए के डॉरमिटरी आवास को बढ़ावा मिलेगा। उम्मीद है कि इससे मजदूरों की आवास संबंधी मुश्किलें हल होंगी, क्योंकि वे अपने कार्यक्षेत्र के आस-पास उचित दामों पर आवास सुविधाएं पा सकेंगे।’

शहरी परिवारों को होगा फायदा

साया ग्रुप के चेयरमैन और एमडी विकास भसीन ने कहा, '2024 के केंद्रीय बजट में शहरी आवास के लिए 10 लाख करोड़ रुपये का आवंटन रियल एस्टेट क्षेत्र के लिए एक बड़ा प्रोत्साहन है। यह निवेश शहरी परिवारों की आवासीय जरूरतों को काफी हद तक पूरा करेगा और विकास को बढ़ावा देगा। छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए 'पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना' स्थायी जीवन की दिशा में एक सराहनीय कदम है। आवास ऋण में सकारात्मक रुझान बाजार के लिए संतुलित और उत्साहजनक दृष्टिकोण को दर्शाता है।

Latest Business News