A
Hindi News पैसा बिज़नेस Budget Explainer 2024 : ब्याज, पेंशन, रक्षा या सब्सिडी ... इस साल कहां खर्च होगा सरकार का सबसे ज्यादा पैसा, देखिए आंकड़े

Budget Explainer 2024 : ब्याज, पेंशन, रक्षा या सब्सिडी ... इस साल कहां खर्च होगा सरकार का सबसे ज्यादा पैसा, देखिए आंकड़े

Budget Explainer 2024 : वित्त वर्ष 2024-25 में सरकार का सबसे ज्यादा पैसा ब्याज के भुगतान में खर्च होगा। 48,20,512 करोड़ रुपये के कुल खर्च में से 11,62,940 करोड़ रुपया तो केवल ब्याज भुगतान में ही चला जाएगा।

बजट 2024- India TV Paisa Image Source : REUTERS बजट 2024

Budget Explainer 2024 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज मंगलवार को मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट पेश कर दिया है। यह निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया गया सातवां बजट था। इस बजट में वित्त मंत्री ने करदाताओं को बड़ा तोहफा दिया। उन्होंने वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए स्टैंडर्ड डिडक्शन की लिमिट बड़ा दी। साथ ही न्यू टैक्स रिजीम के टैक्स स्लैब में भी बदलाव किया गया है। इससे वेतनभोगी कर्मचारी को 17,500 रुपये का फायदा होगा। वित्त मंत्री ने बजट में बिहार और आंध्रप्रदेश के लिये भी बड़ी घोषणाएं की हैं। आइए जानते हैं कि इस साल किस सेक्टर में सरकार का पैसा सबसे ज्यादा खर्च होने की संभावना है।

इस साल 48,20,512 करोड़ रुपये होंगे खर्च

बजट दस्तावेज के अनुसार, वित्त वर्ष 2024-25 में प्रमुख मदों में कुल 48,20,512 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। वित्त वर्ष 2022-23 में 41,93,157 करोड़ रुपये खर्च हुए थे। वहीं, 2023-24 के लिये संशोधित अनुमान 44,90,486 करोड़ रुपये है।

Image Source : fileबजट

Image Source : fileबजट

Image Source : fileबजट

सबसे ज्यादा ब्याज में जाएगा पैसा

बजट अनुमान के अनुसार, वित्त वर्ष 2024-25 में सरकार का सबसे ज्यादा पैसा ब्याज के भुगतान में खर्च होगा। 48,20,512 करोड़ रुपये के कुल खर्च में से 11,62,940 करोड़ रुपया तो केवल ब्याज भुगतान में ही चला जाएगा। इसके बाद ट्रांसपोर्ट सेक्टर में सरकार 5,44,128 करोड़ रुपये खर्च करेगी। सरकार 3,22,787 करोड़ रुपये राज्यों को ट्रांसफर करेगी। 1,50,000 रुपया जीएसटी कंपनसेशन फंड रहेगा। 2,65,808 करोड़ रुपया ग्रामीण विकास में खर्च होगा। 1,50,983 करोड़ रुपया गृह विभाग पर खर्च होगा। 2,43,296 रुपया पेंशन में खर्च होगा। 4,54,773 करोड़ रुपया रक्षा पर खर्च होगा, 1,64,000 करोड़ रुपया उर्वरक सब्सिडी और 2,05,250 करोड़ रुपया खाद्य सब्सिडी पर खर्च होगा।

Latest Business News