A
Hindi News पैसा बिज़नेस ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को कितनी सब्सिडी देती है सरकार, रेल मंत्री ने दिया ये जवाब

ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को कितनी सब्सिडी देती है सरकार, रेल मंत्री ने दिया ये जवाब

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि भारत सरकार प्रत्येक रेल यात्री को 46 प्रतिशत की सब्सिडी दे रही है।

रेल यात्रियों को कितनी सब्सिडी देती है सरकार- India TV Paisa Image Source : SANSAD TV रेल यात्रियों को कितनी सब्सिडी देती है सरकार

Indian Railways: ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को भारत सरकार जबरदस्त सब्सिडी देती है। संसद के निचले सदन लोकसभा में पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए केंद्रीय रेल मंत्री ने कहा कि भारत सरकार सभी रेल यात्रियों को टिकट पर 46 प्रतिशत की सब्सिडी देती है। रेल मंत्री ने कहा कि सरकार यात्रियों से 100 रुपये की यात्रा सेवा के लिए 54 रुपये ही लेती है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि रेल मंत्रालय यात्रियों के लिए सब्सिडी पर हर साल 56,993 करोड़ रुपये खर्च करता है।

ट्रेन में यात्रा करने वाले खिलाड़ियों को लेकर पूछा गया था सवाल

महाराष्ट्र के सोलापुर की कांग्रेस सांसद प्रणिती शिंदे ने लोकसभा के प्रश्नकाल में खिलाड़ियों की रेल यात्रा पर सब्सिडी को लेकर सवाल पूछा था। प्रणिती शिंदे ने अपने सवाल में कहा कि खिलाड़ियों को खेलों में हिस्सा लेने के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों में यात्रा करनी होती है। प्रणिती शिंद के सवाल का जवाब देते हुए रेल मंत्री ने कहा कि सरकार जिन रेल यात्रियों के लिए 56,993 करोड़ रुपये की सब्सिडी देती है, उनमें खिलाड़ी भी शामिल हैं।

देश के छोटे और मझोले रेलवे स्टेशनों का हो रहा विकास

रेल मंत्री ने कहा कि रेल यात्रियों को दी जाने वाली सब्सिडी में खिलाड़ी भी शामिल हैं। अश्विनी वैष्णव ने सवाल के जवाब में ये भी कहा कि जिस तरह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली सरकार में सड़कों से पूरे देश को जोड़ा गया था, उसी तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के छोटे और मझोले रेलवे स्टेशनों का विकास किया जा रहा है।

Latest Business News