Holi Special Trains : टिकट ना मिलने से होली पर घर नहीं पहुंच पा रहे हैं? आपके पास अभी भी मौका है। अगर आपको दिल्ली से पटना पहुंचना है, तो स्पेशल संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस से सफर कर सकते हैं। रेलवे रविवार शाम नई दिल्ली से पटना के लिए संपूर्ण क्रांति के साथ एक क्लोन एक्सप्रेस ट्रेन भी चला रहा है। इस ट्रेन में आप टिकट लेकर सोमवार को होली शुरू होने से पहले घर पहुंच सकते हैं। होली पर यात्रियों की सुविधा और अतिरिक्त भीड़भाड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे कई स्पेशल ट्रेनें चला रहा है।
क्या है टाइमिंग?
रेलवे के अनुसार, ट्रेन नंबर 04036 नई दिल्ली-राजेंद्रनगर अनरिजर्व्ड होली स्पेशल (क्लोन संपूर्ण क्रांति) ट्रेन रविवार शाम 5 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलेगी और सोमवार सुबह सात बजकर 15 मिनट पर राजेंद्रनगर पहुंचेगी। रास्ते में यह गाजियाबाद, कानपुर सेंट्रल, मिर्जापुर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, आरा और पटना में रुकेगी।
बिहार में कई शहरों के लिए स्पेशल ट्रेनें
होली पर यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए उत्तर रेलवे का दिल्ली डिवीजन लगभग 100 स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। रेलवे दिल्ली से बिहार के राजगीर, पटना, ओखा, आरा, गया, छपरा, जयनगर और मुजफ्फरपुर के लिए स्पेशल रेलगाड़ियां चला रहा है। इसके अलावा रेलवे वाराणसी, मुंबई सेंट्रल, पुरी, माता वैष्णो देवी जैसे दूसरे बिजी रूट्स पर भी फेस्टिव स्पेशल रेलगाड़ियां चला रहा है। नई दिल्ली और आनंद विहार स्टेशनों पर एक पैसेंजर होल्डिंग एरिया बनाया गया है, जिससे प्लेटफॉर्म्स पर भीड़भाड़ को कम किया जा सके। वहीं, बुकिंग के लिए एक्स्ट्रा बुकिंग काउंटर बनाए गए हैं।
रेलवे चला रहा होली पर कई स्पेशल ट्रेनें
होली को देखते हुए मध्य रेलवे 88 स्पेशल ट्रेनें, पूर्व मध्य रेलवे 79 और उत्तर रेलवे 93 स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। इसके अलावा पूर्वी रेलवे, उत्तर पूर्वी रेलवे, पश्चिमी रेलवे और दक्षिणी रेलवे से भी स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।
Latest Business News