A
Hindi News पैसा बिज़नेस अडानी के चक्कर में डूबने लगा LIC का पैसा, फायदा छू मंतर अब हो रहा तगड़ा घाटा

अडानी के चक्कर में डूबने लगा LIC का पैसा, फायदा छू मंतर अब हो रहा तगड़ा घाटा

अडानी समूह की सभी कंपनियों के तहत इक्विटी का कुल खरीद मूल्य 30,127 करोड़ रुपये है और 27 जनवरी, 2023 को इसका बाजार मूल्य 56,142 करोड़ रुपये था। जो अब घटकर 27000 करोड़ रह गया है।

Adani Shares- India TV Paisa Image Source : FILE Adani Shares

अडानी समूह बीते एक महीने से गंभीर संकट से जूझ रही है। अमेरिकी फर्म हिंडनबर्ग के गंभीर आरोपों के बाद समूह का वैल्युएशन 60 प्रतिशत तक गिर चुका है, वहीं कुछ कंपनियों में निवेशकों का 75 प्रतिशत से अधिक निवेश डूब चुका है। आम निवेशकों के साथ ही अडानी समूह की कंपनियों में जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के निवेश पर भी सवाल उठने लगे हैं। महीने भर लगातार अडानी समूह के शेयरों में भारी बिकवाली के कारण, एलआईसी का निवेश भी लाल निशान पर आ गया है। हिंडनबर्ग रिपोर्ट जारी होने के बाद, 30 जनवरी को एलआईसी ने कहा था कि अडानी समूह की सभी कंपनियों के तहत इक्विटी का कुल खरीद मूल्य 30,127 करोड़ रुपये है और 27 जनवरी, 2023 को इसका बाजार मूल्य 56,142 करोड़ रुपये था। जो अब घटकर 27000 करोड़ रह गया है। 

60 प्रतिशत घटा वैल्युएशन 

शेयर बाजार के ताजा आंकड़ों पर गौर करें तो हिंडनबर्ग के आरोपों के बाद से समूह की 10 सूचीबद्ध कंपनियों का संयुक्त बाजार मूल्य 146 बिलियन डॉलर या लगभग 60% कम हो गया है। ताजा गिरावट के साथ, एलआईसी के निवेश का मूल्य नकारात्मक हो गया है। यानी निवेश पर अब एलआईसी को नुकसान हो रहा है। ध्यान दें कि धारणा यह है कि एलआईसी ने 30 जनवरी से समूह की कंपनियों में हिस्सेदारी खरीदी या बेची नहीं है।

अडानी समूह की कंपनियों में LIC की हिस्सेदारी

एलआईसी के पास समूह की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज के 4,81,74,654 शेयर हैं। यह दिसंबर 2022 को कंपनी की कुल पेड अप कैपिटल का 4.23 फीसदी है। अदानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड में एलआईसी का शेयर 4.23% है। अदानी पोर्ट्स में बीमा दिग्गज की 9.14% हिस्सेदारी, अदानी ट्रांसमिशन में 3.65% हिस्सेदारी है। दिसंबर तक अडानी ग्रीन में 1.28% हिस्सेदारी और अदानी टोटल गैस में 5.96% हिस्सेदारी एलआईसी के पास है। 

घटकर 42 बिलियन डॉलर रह गई अडानी की संपत्ति 

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, शेयरों में गिरावट से गौतम अडानी की संपत्ति में तेज गिरावट आई है, जो 120 बिलियन डॉलर से घटकर अब 42.7 बिलियन डॉलर पर आ गई है। बता दें कि इस साल की शुरुआत तक गौतम अडानी दुनिया के दूसरे सबसे अमीर लोगों की सूची में शामिल थे। वहीं 1 महीने में 2 नंबर से गिरकर दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में 29वें स्थान पर आ गए हैं। गौतम अदानी अहमदाबाद स्थित समूह अदानी समूह के संस्थापक हैं। समूह के हितों में बुनियादी ढांचा, वस्तुएं, बिजली उत्पादन, पारेषण, रियल एस्टेट और सीमेंट शामिल हैं।

Latest Business News