Haryana Budget : बस में आधा किराया और युवाओं को नौकरी, जानिए खट्टर के हरियाणा बजट में आम लोगों के लिए क्या है खास
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज विधानसभा में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए राज्य का बजट पेश किया। खट्टर के पास राज्य के वित्त मंत्रालय का भी प्रभार है।
देश के विभिन्न राज्यों में बजट का सिलसिला जारी है। बुधवार को उत्तर प्रदेश के बजट ने चर्चा बटोरीं, वहीं गुरुवार को हरियाणा सरकार ने 2023 का बजट पेश कर दिया है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज विधानसभा में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए राज्य का बजट पेश किया। खट्टर के पास राज्य के वित्त मंत्रालय का भी प्रभार है। यह भाजपा और जजपा सरकार के दूसरे कार्यकाल का चौथा बजट है। राज्य के लोगों के लिए सबसे बड़ी राहत की बात यह है कि इस बजट में राज्य के लोगों को महंगाई से राहत देते हुए कोई नया कर नहीं लगाया गया है।
सीएम मनोहर लाल खट्टर ने इस साल 1.83 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया है। ये पिछले साल के बजट की तुलना में 6 हजार 695 करोड़ रुपये ज्यादा है। बजट में स्वास्थ्य, शिक्षा और आयुष्मान भारत के लिए हरियाणा सरकार ने बजट में 9647 करोड़ रुपये का आवंटन किया है। सीएम मनोहर लाल खट्टर ने बजट भाषण में ऐलान किया कि हरियाणा में एम्स का निर्माण होगा। आइए जानते हैं खट्टर के बजट में आम लोगों को क्या खास मिला
- राज्य के टैक्स ढांचे में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है, राज्य के लोगों पर कोई नया कर नहीं लगाया गया है
- राज्य सरकार ने आगामी वित्त वर्ष के लिए 1,83,950 करोड़ रुपये का बजट पेश किया है जो संशोधित अनुमान 1,64,808 करोड़ रुपये से 11.6 फीसदी अधिक है।
- बजट में सामाजिक सुरक्षा पेंशन को मौजूदा 2,500 रुपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 2,750 रुपये प्रतिमाह करने करने का प्रस्ताव है
- हरियाणा गौ रक्षा सेवा आयोग के लिए कोष को मौजूदा 40 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 400 करोड़ रुपये करने का भी प्रस्ताव है
- 2023-24 में कम से कम 65,000 नियमित पदों पर भर्तियां राज्य सरकार भर्तियां करेगी।
- बजट में राज्य के हर जिले में एक अग्निश्मन प्रशिक्षण केंद्र खोलने की घोषणा
- हरियाणा रोडवेज की बसों में सफर करने वाले वरिष्ठ नागरिकों की उम्र सीमा 65 से 60 साल की गई। इससे अब 60 साल के उम्र से ही वरिष्ठ नागरिकों को 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी.
- सरकार ने ऊर्जा क्षेत्र के लिए 8283 करोड़ आवंटित किए
- मौजूदा आंगनवाड़ी केंद्रों को परिवर्तित करके अगले दो सालों में 4,000 प्ले स्कूलों को जोड़ने का प्रस्ताव
- सरकार विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों तक सीधे पहुंचने के लिए 'सेवा सेतु' पोर्टल शुरू की शुरुआत करेगी
- सरकार 14 नए बाईपास का निर्माण करवाएगी
- कलाकारों को 10 हजार रुपये प्रतिमाह की पेंशन सरकार ने देने का ऐलान किया है. ये पेंशन 'पंडित लख्मी चंद कलाकार सामाजिक सम्मान' योजना के तहत दी जाएगी
- मान्यता प्राप्त मीडियाकर्मियों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी
- सरकार हर जिले में पेड़ लगाएगी. पर्यावरण के लिए 657 करोड़ रुपये आवंटित किए गए