भारत में प्लाई निर्माण क्षेत्र की अग्रणी कंपनी ग्रीनप्लाई इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Greenply Industries Ltd) के वडोदरा स्थित अत्याधुनिक प्लांट से मीडियम डेंसिटी फाइबरबोर्ड (MDF) का पहला कन्साइनमेंट आज देश के विभिन्न हिस्सों के लिए रवाना कर दिया गया है। आज एक खास आयोजन के बीच 101 ट्रकों में लदे करीब 2000 सीबीएम एमडीएफ को डिस्पैच किया गया।
ग्रीनप्लाई के इस मेगा कन्साइनमेंट के डिस्पैच के मौके पर आईपीएल (Indian Premier League) टीम लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के सदस्य भी मौजूद थे। टीम के सदस्य क्रुणाल पंड्या, क्विंटन डी कॉक, मार्कस स्टोइनिस और आवेश खान ने झंडा दिखाकर 101 ट्रकों के कंसाइनमेंट को रवाना किया। ग्रीन प्लाई लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) का स्पॉन्सर भी है।
बता दें कि ग्रीन प्लाई के इस वडोदरा प्लांट का निर्माण रिकॉर्ड 15 महीने में पूरा हुआ है। यह प्लांट जर्मन टेक्नोलॉजी से तैयार किया गया है, यह भारत के सबसे अत्याधुनिक एमडीएफ प्लांट में से एक है। हाल ही में कंपनी ने वडोदरा के ग्राम-शेरपुरा स्थित प्लांट में एमडीएफ का व्यावसायिक उत्पादन शुरू होने की घोषणा की थी।
Latest Business News