A
Hindi News पैसा बिज़नेस सरकार ने FY2024 में बुलेट ट्रेन की रफ्तार से बनाई सड़कें, 12,349 किलोमीटर नेशनल हाईवे का हुआ निर्माण

सरकार ने FY2024 में बुलेट ट्रेन की रफ्तार से बनाई सड़कें, 12,349 किलोमीटर नेशनल हाईवे का हुआ निर्माण

सरकार ने वित्त वर्ष 2024 में 12,349 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण किया है। यह किसी एक वित्त वर्ष में अब तक का दूसरा सबसे बड़ा आंकड़ा है।

नेशनल हाईवे- India TV Paisa Image Source : PIXABAY नेशनल हाईवे

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MORTH) ने 2023-24 में 12,349 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्गों (National highways) का निर्माण किया है। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि यह किसी एक वित्त वर्ष में अब तक का दूसरा सबसे बड़ा आंकड़ा है। मंत्रालय ने 2020-21 में रिकॉर्ड 13,327 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण किया था। इसके अलावा 2021-22 में 10,457 किलोमीटर, 2022-23 में 10,331 किलोमीटर और 2019-20 में 10,237 किलोमीटर लंबे राष्ट्रीय राजमार्ग बनाए गए थे।

सड़क दुर्घटना पीड़ितों के लिए योजना

अधिकारी ने आगे कहा कि मंत्रालय ने 2023-24 में 8,581 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाएं आवंटित कीं। उन्होंने बताया कि सरकार ने सड़क दुर्घटना पीड़ितों को नकदी-रहित (कैशलेस) इलाज देने के लिए एक पायलट परियोजना शुरू की है, जिसके तहत दुर्घटना पीड़ित को 1.5 लाख रुपये तक के इलाज की सुविधा मिलेगी।

काफी तेज रफ्तार से बन रहीं सड़कें

भारत में पिछले कुछ वर्षों से सड़क निर्माण में काफी तेजी आई है। फरवरी तक सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा प्रतिदिन औसतन 700 करोड़ रुपये खर्च करने के साथ यह रफ्तार दैनिक आधार पर 27 किलोमीटर तक पहुंच गई है। लोकसभा चुनावों की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लगने के कारण मंत्रालय ने नए प्रोजेक्ट्स को आवंटित करना बंद कर दिया है। हालांकि, पहले से स्वीकृत परियाजनाओं पर काम जारी है।

Latest Business News