इस दुकान पर टमाटर इतना सस्ता कि खरीदने दौड़ पड़ेंगे आप, सरकार ने कीमतों में फिर कर दी कटौती
सरकार ने रियायती दर पर बेचे जा रहे टमाटर की कीमत में एक बार फिर कटौती की है। अब कल यानि गुरुवार से टमाटर 80 रुपये प्रति किलो की बजाए 70 रुपये प्रति किलो की दर से मिलेगा।
टमाटर के भाव (Tomato Price) बीते एक महीने से आम लोगों के पसीने छुड़ा रहे हैं। पहले 100 फिर 150 और अब कुछ शहरों में कीमतें 200 के पार तक जा रही हैं। भीषण बारिश और बाढ़ के चलते टमाटर की कीमतें आसमान पर चढ़ चुकी हैं। इस बीच आम लोगों को राहत पहुंचाने के लिए बीते एक हफ्ते से सरकार कम कीमत पर टमाटर बेच रही है। सरकार ने नेफेड की मदद से देश भर में 500 रियायती दुकानें खोली हैं।
90 की बजाए अब 70 में मिलेगा टमाटर
सरकार ने रियायती दर पर बेचे जा रहे टमाटर की कीमत में एक बार फिर कटौती की है। अब कल यानि गुरुवार से टमाटर 80 रुपये प्रति किलो की बजाए 70 रुपये प्रति किलो की दर से मिलेगा। बता दें सरकार ने 14 जुलाई से रियायती दरों पर टमाटर की बिक्री शुरू की थी। तब टमाटर के भाव 90 रुपये तय किए गए थे। एनसीसीएफ और नेफेड द्वारा खरीदे गए टमाटरों को 16 जुलाई 2023 से 80 रुपये प्रति किलो की दर से बेचा जा रहा था। अब ये कीमतें घटकर 70 हो गई हैं।
नेफेड के जरिये हो रही बिक्री
केंद्र सरकार पिछले हफ्ते शुक्रवार से रियायती दरों पर टमाटर बेच रही है। सरकार की ओर से सहकारी संस्थाएं नेफेड (भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ लिमिटेड) और एनसीसीएफ (भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ लिमिटेड) इसे बेच रहे हैं। आधिकारिक बयान के अनुसार, ‘‘ टमाटर की कीमतों में गिरावट के मद्देनजर एनसीसीएफ और नेफेड को 20 जुलाई 2023 से 70 रुपये प्रति किलो की खुदरा कीमत पर टमाटर बेचने का निर्देश दिया है। ’’ बयान के अनुसार, ‘‘दाम में कटौती कर इसे 70 रुपये प्रति किलो पर बेचने से उपभोक्ताओं को और लाभ होगा।’’
टमाटर बेचकर किसान हुआ करोड़पति
टमाटर की बढ़ती कीमतों ने जहां आम आदमी की जेब पर बड़ा असर डाला है, वहीं महाराष्ट्र के पुणे के एक किसान के लिए यह बड़े लाभ का सौदा साबित हुआ है। पुणे के इस किसान ने तमाम चुनौतियों से पार पाते हुए पिछले एक माह में टमाटर की फसल बेचकर तीन करोड़ रुपये की कमाई की है। पुणे जिले की जुन्नार तहसील के पचघर गांव के किसान ईश्वर गायकर (36) को इस साल मई में कम दाम की वजह से बड़ी मात्रा में टमाटर की फसल को फेंकना पड़ा था। इस झटके के बावजूद इस किसान ने अटूट दृढ़ संकल्प दिखाते हुए अपने 12 एकड़ के खेत पर टमाटर की खेती की। अब टमाटर की आसमान छूती कीमतों के बीच गायकर की कड़ी मेहनत ने शानदार नतीजे दिए हैं और वह करोड़पति बन गया है। गायकर का दावा है कि उन्होंने 11 जून से 18 जुलाई के बीच अपनी टमाटर की उपज बेचकर तीन करोड़ रुपये की कमाई की है।