A
Hindi News पैसा बिज़नेस नवंबर में भरा सरकारी खजाना, GST कलेक्शन 8.5 प्रतिशत बढ़कर इतने लाख रुपये हुआ

नवंबर में भरा सरकारी खजाना, GST कलेक्शन 8.5 प्रतिशत बढ़कर इतने लाख रुपये हुआ

अब तक का सबसे अधिक संग्रह अप्रैल, 2024 में 2.10 लाख करोड़ रुपये से अधिक था। अगस्त में जीएसटी कलेक्शन मासिक आधार पर 3.8% घटकर 1.75 लाख करोड़ रुपये था।

GST- India TV Paisa Image Source : FILE जीएसटी

इंडियन इकोनॉमी के लिए अच्छी खबर है। नवंबर महीने में रिकॉर्ड जीएसटी कलेक्शन हुआ है। त्योहारी सजीन में मांग बढ़ने से अधिक राजस्व मिलने से नवंबर में सकल माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह 8.5 प्रतिशत बढ़कर 1.82 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया। रविवार को जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार, केंद्रीय जीएसटी संग्रह 34,141 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी 43,047 करोड़ रुपये, एकीकृत आईजीएसटी 91,828 करोड़ रुपये और उपकर 13,253 करोड़ रुपये रहा। नवंबर में कुल सकल जीएसटी राजस्व 8.5 प्रतिशत बढ़कर 1.82 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह 1.68 लाख करोड़ रुपये था। 

अक्टूबर में 1.87 लाख करोड़ रहा था GST कलेक्शन

अक्टूबर में 1.87 लाख करोड़ रुपये का GST संग्रह नौ प्रतिशत वार्षिक वृद्धि के साथ दूसरा सबसे अच्छा जीएसटी संग्रह था। अब तक का सबसे अधिक संग्रह अप्रैल, 2024 में 2.10 लाख करोड़ रुपये से अधिक था। समीक्षाधीन महीने के दौरान घरेलू लेनदेन से जीएसटी राजस्व 9.4 प्रतिशत बढ़कर 1.40 लाख करोड़ रुपये हो गया, जबकि आयात पर कर से राजस्व लगभग छह प्रतिशत बढ़कर 42,591 करोड़ रुपये हो गया। इस महीने के दौरान 19,259 करोड़ रुपये के रिफंड जारी किए गए, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 8.9 प्रतिशत कम है। रिफंड समायोजित करने के बाद, शुद्ध जीएसटी संग्रह 11 प्रतिशत बढ़कर 1.63 लाख करोड़ रुपये हो गया।

लगातार बढ़ रहा टैक्स कलेक्शन 

डेलॉयट इंडिया के साझेदार एम एस मणि ने कहा कि चालू वित्त वर्ष (2024-25) में सात प्रतिशत की अनुमानित जीडीपी वृद्धि चालू वित्त वर्ष के शेष चार महीनों में जीएसटी संग्रह के लिए अच्छी है। उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 के पहले आठ महीनों में संग्रह वित्त वर्ष 2024-25 से एक लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया है और वित्त वर्ष 2024-25 के बजट अनुमानों से आगे है। चालू वित्त वर्ष में अब तक शुद्ध जीएसटी संग्रह 12.90 लाख करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल अप्रैल-नवंबर की अवधि में 11.81 लाख करोड़ रुपये का संग्रह हुआ था।

गिरावट का सिलसिला थमा 

जीएसटी कलेक्शन में गिरावट का सिलसिला लगातार दूसरे महीने थम गया है। आपको बता दें कि जुलाई में 1 लाख 82 हजार करोड़ रुपये के बाद अगस्त में जीएसटी कलेक्शन मासिक आधार पर 3.8% घटकर 1.75 लाख करोड़ रुपये था। वहीं, सितंबर महीने में 1.14% घटकर 1.73 लाख करोड़ रुपये रहा था। सितंबर के मुकाबले अक्टूबर में GST संग्रह मासिक आधार पर 8.1% बढ़ा था। अब नवंबर में भी जीएसटी क्लेशन में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। आगे शादियों की सीजन में अच्छी मांग बनी रहने की उम्मीद है। इससे जीएसटी कलेक्शन में वृद्धि होगी। 

Latest Business News