A
Hindi News पैसा बिज़नेस Gold-Silver पर सरकार ने आधी कर दी ड्यूटी ड्रॉ बैक रेट, इंपोर्ट ड्यूटी घटने पर लुढ़क गये थे भाव

Gold-Silver पर सरकार ने आधी कर दी ड्यूटी ड्रॉ बैक रेट, इंपोर्ट ड्यूटी घटने पर लुढ़क गये थे भाव

Gold Silver duty drawback rate : सरकार ने ड्यूटी ड्रॉ बैक रेट्स को बजट में सोने-चांदी पर लागू आयात शुल्क में किये गए बदलाव के अनुरूप समायोजित किया है।

गोल्ड ड्यूटी ड्रॉ बैक...- India TV Paisa Image Source : FILE गोल्ड ड्यूटी ड्रॉ बैक रेट

Gold duty drawback rate : सरकार ने गोल्ड ड्यूटी ड्रॉ बैक रेट को घटा दिया है। इंपोर्ट ड्यूटी घटाने के करीब 1 महीने बाद यह फैसला लिया गया है। नए नोटिफिकेशन के अनुसार, गोल्ड जूलरी के लिये ड्यूटी ड्रॉ बैक रेट को 704.1 रुपये प्रति ग्राम शुद्ध सोने से घटाकर 335.50 रुपये प्रति ग्राम कर दिया गया है। चांदी और चांदी से बनी जूलरी पर भी ड्यूटी ड्रॉ बैक रेट को घटाया गया है। सिल्वर जूलरी पर ड्यूटी ड्रॉ बैक रेट को 8,949 रुपये प्रति किलोग्राम से घटाकर 4,468.10 रुपये प्रति किलोग्राम कर दिया गया है।

बजट में 9% घटी थी इंपोर्ट ड्यूटी

इससे पहले बजट में सरकार ने सोने-चांदी पर इंपोर्ट ड्यूटी को घटाया था। इसे 9 फीसदी घटा दिया गया था। सोने-चांदी पर इंपोर्ट ड्यूटी को 15 फीसदी से घटाकर 6 फीसदी कर दिया गया था। वहीं, प्लेटिनम पर कुल इंपोर्ट ड्यूटी को 15.4 फीसदी से घटाकर 6.4 फीसदी कर दिया गया था। आयात शुल्क घटने के बाद सोने-चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी।

ड्यूटी ड्रॉ बैक रेट क्या है?

ड्यूटी ड्रॉ बैक रेट का उद्देश्य निर्यातकों को आयातित इनपुट पर चुकाए गए सीमा शुल्क की प्रतिपूर्ति करना होता है। ताकि यह सुनिश्चित हो सकते कि एक्सपोर्ट के लिए टार्गेट की गई वस्तुओं पर डोमेस्टिक टैक्सेस का बोझ ना आए। ड्यूटी ड्रॉ बैक रेट्स को बजट में सोने-चांदी पर लागू आयात शुल्क में किये गए बदलाव के अनुरूप समायोजित किया गया है।

सोने-चांदी का वायदा भाव

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को एमसीएक्स पर 4 अक्टूबर 2024 की डिलीवरी वाला सोने का वायदा भाव 0.01 फीसदी या 7 रुपये की गिरावट के साथ 71,770 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। वहीं, 5 सितंबर 2024 की डिलीवरी वाली चांदी 0.04 फीसदी या 36 रुपये की गिरावट के साथ 85,175 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई।

Latest Business News