आईपीओ बाजार के लिए अगला हफ्ता काफी व्यस्त रहने वाला है। गोपाल स्नैक्स, जेजी केमिकल्स, आरके स्वामी, पुणे ई-स्टॉक ब्रोकिंग, श्री करनी फैबकॉम, कौरा फाइन डायमंड ज्वेलरी, सोना मशीनरी और वीआर इन्फ्रास्पेश आईपीओ की लिस्टिंग हो सकती है।
किस आईपीओ कब होगी लिस्टिंग
- गोपाल स्नैक्स आईपीओ में अलॉटमेंट 12 मार्च को हो सकता है। वहीं, इसकी लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर 14 मार्च को हो सकती है। इन्वेस्टरगेनडॉटकॉम के अनुसार इसका जीएमपी 5.99 प्रतिशत चल रहा है।
- जेजी केमिकल्स आईपीओ में अलॉटमेंट 11 मार्च को जारी हो सकता है। इस आईपीओ की लिस्टिंग 13 मार्च को हो सकती है। इसका जीएमपी 14.48 प्रतिशत चल रहा है।
- आरके स्वामी आईपीओ में अलॉटमेंट 7 मार्च को हो चुका है। इसकी लिस्टिंग एनएसई-बीएसई पर 12 मार्च को हो सकती है। इसका जीएमपी जीरो है।
- पुणे ई-स्टॉक ब्रोकिंग एसएमई आईपीओ का अलॉटमेंट 13 मार्च को हो सकता है। इसकी लिस्टिंग बीएसई एसएमई पर 15 मार्च को हो सकती है। ये एक एसएमई आईपीओ है। इसका जीएमपी 120 प्रतिशत है।
- श्री करणी फैबकॉम एसएमई आईपीओ का अलॉटमेंट 12 मार्च को होगा। इसकी लिस्टिंग 14 मार्च को हो सकती है। इसकी लिस्टिंग एनएसई एसएमई पर होगी। इसका जीएमपी 110 प्रतिशत है।
- सोना मशीनरी एसएमई आईपीओ में अलॉटमेंट 11 मार्च को जारी होगा। वही, इसकी लिस्टिंग एनएसई एसएमई पर 13 मार्च को होगी। इसका जीएमपी 69.93 प्रतिशत है।
- वीआर इन्फ्रास्पेस एसएमई आईपीओ में अलॉटमेंट 7 मार्च को जारी हो चुका है। इसकी लिस्टिंग एनएसई एसएमई पर 12 मार्च को हो सकती है। इसका जीएमपी 17 प्रतिशत है।
- भारत हाईवेज इनविट का अलॉटमेंट 6 मार्च को जारी हो चुका है। ये आईपीओ एनएसई और बीएसई पर 12 मार्च को लिस्ट हो सकता है। इसका जीएमपी 2 प्रतिशत है।
(नोट: जीएमपी एक सूचकांक मात्र होता है। बाजार की परिस्थितियां बदलने के साथ ही इसमें भी बदलाव होता है।)
Latest Business News