आ गई अच्छी खबर: इस सरकारी बैंक ने होम लोन पर ब्याज दरों में की बड़ी कटौती, प्रोसेसिंग फीस भी माफ किया
बीओबी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, ब्याज दरों में किए गए बदलाव पांच मार्च, 2023 से 31 मार्च, 2023 तक ही प्रभावी रहेंगे।
एक ओर जहां देश के अधिकांश बैंक रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद होम-कार लोन समेत सभी तरह के लोन महंगे कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर बैंक ऑफ बड़ौदा ने होली से पहले लाखों लोगों को बड़ा तोहफा दिया है। बैंक ने होम लोन के ब्याज पर बड़ी कटौती की है। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) ने अपने होम लोन पर ब्याज की दर में 0.40 प्रतिशत की कटौती करते हुए 8.5 प्रतिशत कर दिया है। इससे लाखों लोगों को ईएमआई का बोझ कम करने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही बैंक ने होम लोन पर लगने वाले प्रोसेसिंग फीस को भी पूरी तरह से समाप्त कर दिया है। बीओबी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, ब्याज दरों में किए गए बदलाव पांच मार्च, 2023 से 31 मार्च, 2023 तक ही प्रभावी रहेंगे।
बिजनेस के लिए कर्ज लेना भी सस्ता
इसके साथ ही बैंक ने छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत देते हुए एमएसएमई ऋण पर ब्याज की दरों को भी घटा दिया। बैंक एमएसएमई ऋण पर 8.4 प्रतिशत की दर से ब्याज लेना शुरू करेगा। बीओबी ने एक बयान में कहा कि ब्याज दरों में किए गए दोनों बदलाव पांच मार्च, 2023 से 31 मार्च, 2023 तक ही प्रभावी रहेंगे। बैंक ने दावा किया कि यह उद्योग में सबसे कम और सबसे प्रतिस्पर्धी ब्याज दरें हैं। इसके अलावा,बैंक आवास ऋण पर प्रक्रिया शुल्क में पूरी छूट दे रहा है जबकि एमएसएमई ऋण में प्रक्रिया शुल्क पर 50 प्रतिशत की छूट दे रहा है।
रेपो रेट बढ़ने से होम लोन लेना महंगा
आपको बता दें कि मई, 2022 के बाद से रेपो रेट में 2.50 प्रतिशत की वृद्धि हो चुकी है। फरवरी में भी रेपो रेट रेपो दर 0.25 प्रतिशत बढ़कर 6.6.50 प्रतिशत हो गयी। इसके चलते देश के तमाम बैंकों ने होम लोन पर ब्याज दरों में कई बार बढ़ोतरी की है। कोरोना के बाद घटी आय और बढ़ी महंगाई के बीच होम लोन, कार लोन समेत तमाम लोन की ईएमआई बढ़ने से लोगों की परेशानी बढ़ी है। बीओबी की इस पहल से होम लोन लेने वाले लाखों ग्राहकों को फायदा मिलेगा।