A
Hindi News पैसा बिज़नेस आ गई खुशखबरी! आईआरसीटीसी ने नहीं बढ़ाए ट्रेन में भोजन के दाम, जानिए क्यों उड़ी थी अफवाह?

आ गई खुशखबरी! आईआरसीटीसी ने नहीं बढ़ाए ट्रेन में भोजन के दाम, जानिए क्यों उड़ी थी अफवाह?

IRCTC News: रेलवे ने आखिरी बार 2019 में रेट में बदलाव किया था। तब से लेकर अब तक यही रेट चल रहा है। सबह खबर आई कि एक-दो नहीं बल्कि एक साथ 70 खाने-पीने वाले चीजों के दाम में बढ़ोतरी कर दी है, जबकि ये गलत जानकारी थी।

IRCTC- India TV Paisa Image Source : FILE आ गई खुशखबरी! IRCTC ने नहीं बढ़ाए ट्रेन में फूड रेट

IRCTC Updates: आज सुबह-सुबह मीडिया में एक खबर तैरने लगी कि 4 साल बाद रेलवे ने ट्रेन में मिलने वाले भोजन के रेट में बदलाव कर दिया है और उसे महंगा कर दिया है। खबर आते ही रेलवे अधिकारियों में खलबली मच गई। दोपहर होते-होते विभाग ने स्पष्टीकरण जारी कर दिया कि अभी तक दाम में बढ़ोतरी करने का कोई निर्णय नहीं लिया गया है। सुबह जब दाम बढ़ने की खबर आई थी तब रेलवे के अधिकारियों के हवाले से खबर चलाई जा रही थी कि रेलवे का कहना है कि ऐसा करने के पीछे का सबसे बड़ा कारण है कि विभाग खाने की क्वालिटी में सुधार कर रहा है। इसलिए कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। जिन प्रोडक्ट पर कीमतें बढ़ाई गई हैं उनमें दाल, रोटी, डोसा और सैंडविच समेत करीब 70 व्यंजन हैं। हालांकि रेलवे के तरफ से इसमें कुछ टर्म एंड कंडीशन भी रखा गया है, जिससे यात्रा करने वाले व्यक्ति को राहत मिलेगी। अगर वह घर से स्टेशन समय से थोड़ी देर पहले पहुंच जाते हैं। बता दें, रेलवे हर रोज क्वालिटी को बेहतर करने के लिए काम कर रहा है। स्टेशन पर साफ-सफाई से लेकर वहां पर मौजूद दुकानों को नियम फॉलो करने के लिए प्रोत्साहित करने का भी काम कर रहा है। 

नहीं बढ़े दाम

बता दें, रेलवे ने आखिरी बार 2019 में रेट में बदलाव किया था। तब से लेकर अब तक यही रेट चल रहा है। सुबह खबर आई कि एक-दो नहीं बल्कि एक साथ 70 खाने-पीने वाले चीजों के दाम में बढ़ोतरी कर दी है। ये भी कहा गया कि रेलवे के तरफ से स्टेशन पर मौजूद फूड स्टॉक की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। यानी कि रेलवे स्टेशन पर पहले के मुताबिक ही कीमत पर खाना मिल सकेगा। यह नियम सिर्फ यात्रा के दौरान ट्रेन में पैंट्री वालों से खाने के लिए ऑर्डर करने पर ही लागू होगा। ट्रेन में मिलने वाले अलग-अलग आइटम पर 2 रुपये से लेकर 25 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। अगर आपने भी अभी तक इस तरह की खबरें सुनी है तो उसे भूल जाइए और इस बात को याद कर लीजिए कि अभी रेलवे ने कोई बदलाव नहीं किया है।

Latest Business News