अदाणी एंटरप्राइजेज को लेकर आई गुड न्यूज, कंपनी की इनकम बढ़ने को लेकर आया ये अनुमान
रिपोर्ट में कहा गया कि वित्त वर्ष 2024-2027 के दौरान, एईएल का एकीकृत राजस्व 17.5 की वृद्धि के साथ 1,56,343 करोड़ रुपये, EBITDA 37.5% बढ़कर 28,563 करोड़ रुपये और शुद्ध लाभ 45.8% की सालाना वृद्धि के साथ 9,245 करोड़ रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है।
गौतम अदाणी की अगुवाई वाले बंदरगाह से लेकर ऊर्जा क्षेत्र में काम करने वाले समूह की प्रमुख कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) को लेकर गुड न्यूज आई है। कंपनी का रेवन्यू वित्त वर्ष 2023-24 से 2026-27 के दौरान सालाना आधार पर 17.5 प्रतिशत की दर से बढ़कर 1,56,343 करोड़ रुपये पर पहुंचने का अनुमान है। इस दौरान कंपनी का शुद्ध लाभ 45.8 प्रतिशत सालाना की दर से बढ़ सकता है। एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। वेंचुरा सिक्योरिटीज ने एक रिपोर्ट में कहा कि एईएल भारत के सबसे बड़े सूचीबद्ध इनक्यूबेटर में से एक है। इसने कई सफल व्यवसायों की परिकल्पना की है, उन्हें विकसित और परिपक्व किया है। इनमें बंदरगाह कंपनी अदाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड, शहर गैस वितरक अदाणी टोटल गैस, बिजली पारेषण कंपनी अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस, नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी अदाणी ग्रीन एनर्जी, अदाणी पावर और जिंस कंपनी अदाणी विल्मर शामिल हैं।
इन सेक्टर में फैला है कारोबार
कंपनी हवाई अड्डा, सौर मॉड्यूल और पवन टर्बाइन, हरित हाइड्रोजन, सड़क निर्माण, डेटा सेंटर और तांबा क्षेत्र में कार्यरत है। रिपोर्ट के अनुसार कि कई सफल उद्योग-अग्रणी व्यवसायों की इनक्यूबेटर एईएल भविष्य की वृद्धि को गति देने के लिए महत्वाकांक्षी रूप से हरित हाइड्रोजन और इसके पारिस्थितिकी तंत्र में विविधता ला रही है। रिपोर्ट में कहा गया किनवंबर, 2024 में अमेरिकी न्याय विभाग (यूएस-डीओजे) के नोटिस (रिश्वतखोरी के आरोपों पर) के बाद शेयर बाजार में अस्थिरता के बावजूद एईएल ने वित्त वर्ष 2024-25 में मजबूत बुनियादी बातों और परिचालन आधार के जरिये अच्छा प्रदर्शन किया है। इसे ‘सेकी’ से ‘साइट’ योजना के अंतर्गत 101.5 मेगावाट प्रति वर्ष इलेक्ट्रोलाइजर विनिर्माण सुविधा के लिए ठेका मिला है।
धारावी रीडेलपमेंट प्रोजेक्ट ने अपना नाम बदला
अदाणी ग्रुप समर्थित कंपनी धारावी पुनर्विकास परियोजना प्राइवेट लिमिटेड (डीआरपीपीएल) ने कहा है कि वह अपने आधुनिक, समावेशी और जीवंत समुदाय के निर्माण के वादे के अनुसार अपना नाम बदल रही है। कंपनी धारावी की मलिन बस्तियों के पुनरुद्धार की महत्वाकांक्षी योजना पर काम कर रही है। कंपनी ने बयान में कहा कि डीआरपीपीएल को अब नवभारत मेगा डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड (एनएमडीपीएल) के नाम से जाना जाएगा। बयान के मुताबिक , नवभारत मेगा डेवलपर्स नाम कंपनी की वृद्धि, बदलाव और उम्मीद के लिए प्रतिबद्धता और ब्रांडिंग कवायद पर आधारित है। इसके लिए निदेशक मंडल और कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय की मंजूरी मिल गई है। धारावी पुनर्विकास परियोजना प्राइवेट में अदाणी समूह की 80 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि शेष हिस्सेदारी राज्य सरकार के पास है। नये नाम वाली कंपनी में शेयरधारिता अपरिवर्तित रहेगी।
620 एकड़ लैंड को डेवलप करने की योजना
अदाणी की योजना 620 एकड़ की शानदार भूमि को एक शानदार शहरी केंद्र में बदलने की है। यह जमीन न्यूयॉर्क के सेंट्रल पार्क के मुकाबले लगभग तीन-चौथाई है। कंपनी ने कहा कि नवभारत नाम इस परियोजना की उस विशाल क्षमता को दर्शाता है जो एक बेहतर कल को आकार देने में निहित है। कंपनी ने यह भी कहा कि नाम में बदलाव से सरकार की भूमिका या परियोजना के मूल उद्देश्य में कोई बदलाव नहीं होगा।