Holi पर बिहार जाने वाले परदेशियों के लिए अच्छी खबर, Railway चलाएगा इस तारीख से इतने स्पेशल ट्रेन
रेलवे के मुताबिक, बिहार जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए और होली त्योहार के दौरान टिकट की मांग को पूरा करने के लिए लगातार स्पेशल ट्रेन चालाने का ऐलान किया जा रहा है। अगर और ट्रेन की जरूरत पड़ी तो उसका भी ऐलान किया जाएगा।
![Holi पर बिहार जाने वाले परदेशियों के लिए अच्छी खबर, Railway चलाएगा इस तारीख से इतने स्पेशल ट्रेन Holi Special Trains- India TV Paisa](https://resize.indiatv.in/resize/newbucket/250_-/2024/02/north-western-railway-recruitment-2024-1707478897.webp)
देश के अलग-अलग राज्यों में रह रहे बिहारी लोगों के लिए अच्छी खबर है। होली के अवसर पर अगर वो बिहार जाने की तैयारी कर रहे हैं तो रेलवे ने 20 जोड़ी स्पेशल ट्रेन का ऐलान किया है। आपको बता दें कि इससे पहले भी रेलवे ने कई जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया था। आइए जानते हैं कि कौन-कौन सी नई स्पेशल ट्रेने बिहार के लिए चलाने का ऐलान हुआ है। रेलवे के मुताबिक, बिहार जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए और होली त्योहार के दौरान टिकट की मांग को पूरा करने के लिए लगातार स्पेशल ट्रेन चालाने का ऐलान किया जा रहा है। अगर और ट्रेन की जरूरत पड़ी तो उसका भी ऐलान किया जाएगा।
कौन-कौन सी स्पेशल ट्रेन का ऐलान
आपको बता दें कि पूर्व मध्य रेलवे की ओर से जिन होली स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया गया है, उनमें 07227 हैदराबाद-पटना स्पेशल 22 एवं 26 मार्च को हैदराबाद से शाम 4.10 बजे चलकर दूसरे दिन सुबह 03.00 बजे पटना पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 01215 छत्रपति महाराज शिवाजी टर्मिनस से दानापुर के लिए 21 मार्च को दिन में 11.25 बजे खुलेगी व अगले दिन दोपहर 2.00 बजे दानापुर पहुंचेगी। 08838 रांची-जयनगर 23 मार्च को रांची से रात 11.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शाम 4.30 बजे जयनगर पहुंचेगी।
ये ट्रेने भी चलाने की घोषणा
08793 दुर्ग-पटना स्पेशल 22 मार्च को दुर्ग से दोपहर 1.25 बजे चलकर अगले दिन सुबह 09.30 बजे पटना पहुंचेगी। 06183 कोच्चुवेली-दानापुर 19 मार्च से 02 अप्रैल तक प्रत्येक मंगलवार को कोच्चुवेली से सुबह 04.15 बजे खुलकर गुरुवार को 11.30 बजे दानापुर पहुंचेगी। 01471 पुणे-दानापुर 21 मार्च को पुणे से सुबह 06.30 बजे खुलकर अगले दिन दोपहर 11.40 बजे दानापुर पहुंचेगी। वापसी में दानापुर से दोपहर 1.30 बजे खुलेगी।
दरभंगा के लिए भी स्पेशल ट्रेन
आपको बता दें कि ट्रेन नंबर 08825 शालीमार-दरभंगा 23 मार्च को शालिमार से रात 9.55 बजे खुलेगी अगले दिन 10 बजे दरभंगा पहुंचेगी। 08819 टाटा-सहरसा 23 मार्च को टाटा से 1.20 बजे खुलेगी, अगले दिन सुबह 3.00 बजे सहरसा पहुंचेगी। 08820 सहरसा-टाटा 24 मार्च को सहरसा से सुबह 06.00 बजे खुलेगी, रात 8.45 बजे टाटा पहुंचेगी। 08849 रांची-पूर्णिया जं. 23 मार्च को रांची से सुबह 05.30 बजे प्रस्थान कर रात 9.00 बजे पूर्णिया जं. पहुंचेगी।
सहरसा के लिए भी होली स्पेशल ट्रेन
ट्रेन नंबर 08853 टाटा-सहरसा 18 मार्च से 05 अप्रैल तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को टाटा से रात 7.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 11.20 बजे सहरसा पहुंचेगी। 08855 टाटा-बरौनी 19 मार्च से 02 अप्रैल तक प्रत्येक मंगलवार को टाटा से 23.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 11.30 बजे बरौनी पहुंचेगी।