A
Hindi News पैसा बिज़नेस अदाणी ग्रुप के लिए अच्छी खबर, अमेरिकी आरोप के बाद सोलर एनर्जी बिजनेस को मिल सकते हैं नए खरीदार

अदाणी ग्रुप के लिए अच्छी खबर, अमेरिकी आरोप के बाद सोलर एनर्जी बिजनेस को मिल सकते हैं नए खरीदार

ब्रोकरेज ने कहा कि फरवरी-मार्च 2024 से गुजरात में करीब 1.8 गीगावाट की सोलर प्रोजेक्ट शुरू हो रही हैं, जिनका शुल्क 25 साल के बिजली खरीद समझौतों (पीपीए) के तहत 2.42 रुपये प्रति यूनिट है।

Adani Group- India TV Paisa Image Source : FILE अदाणी ग्रुप

अदाणी ग्रुप के लिए अच्छी खबर है। एनालिस्ट के अनुसार, अदाणी ग्रुप के सोलर एनर्जी से पैदा होने वाली बिजली का शुल्क प्रतिस्पर्धा से कम है। ऐसे में अगर अमेरिकी में लगे आरोप के कारण यह डील कैंसिल होता है तो कंपनी को नए खरीदार मिल सकते हैं। गौरतलब है कि कंपनी पर अमेरिका में रिश्वत देने के आरोप लगे हैं। अमेरिकी अधिकारियों ने अदाणी ग्रुप के संस्थापक एवं चेयरमैन गौतम अदाणी और अन्य पर अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) के आठ गीगावाट सौर ऊर्जा की आपूर्ति का ठेका हासिल करने के लिए भारतीय अधिकारियों को 26.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर की रिश्वत देने में शामिल होने का आरोप लगाया है। हालांकि, ग्रुप ने सभी आरोपों से इनकार किया है।

संभावित जुर्माना दिया जा सकता है: नोमुरा 

नोमुरा ने एक रिपोर्ट में कहा कि अगर अदाणी के प्रमेाटर दोषी पाए जाते हैं, तो हमारा मानना ​​है कि संभावित जुर्माना दिया जा सकता है, क्योंकि यह रिश्वत के मूल्य से तीन गुना तक हो सकता है। ब्रोकरेज ने कहा कि फरवरी-मार्च 2024 से गुजरात में करीब 1.8 गीगावाट की सोलर प्रोजेक्ट शुरू हो रही हैं, जिनका शुल्क 25 साल के बिजली खरीद समझौतों (पीपीए) के तहत 2.42 रुपये प्रति यूनिट है। इसमें आगे कहा गया कि इस तरह के शुल्क स्तर बहुत अधिक नहीं है, और इन प्रभावित प्रोजेक्ट संभावित पीपीए रद्द होने के बावजूद, एजीईएल को इन परियोजनाओं के लिए नीलामी के जरिये फिर से अनुबंध हासिल करने में सक्षम होना चाहिए, जिसमें शुल्क स्तरों में कोई महत्वपूर्ण कमी नहीं होगी। रिपोर्ट में आगे कहा गया कि न्यूयॉर्क की अदालत में अमेरिकी न्याय विभाग के अभियोग दायर करने के बावजूद समूह को वित्तपोषण चैनलों तक पहुंच जारी रहेगी। 

जेपी मॉर्गन ने अदाणी के चार बॉन्ड को 'ओवरवेट' रेटिंग

अमेरिकी निवेश बैंकर जेपी मॉर्गन ने अदाणी समूह के चार बॉन्ड को 'ओवरवेट' रेटिंग दी। इस रेटिंग का मतलब है कि बॉन्ड का प्रदर्शन बेहतर रहेगा। रेटिंग एजेंसी ने कहा कि कंपनी में आंतरिक नकदी प्रवाह का इस्तेमाल करके मात्रा और वृद्धि करने की क्षमता है, जिससे ऋण दबाव की गुंजाइश कम हो जाती है। जेपी मॉर्गन ने एक रिपोर्ट में अदाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड के तीन बॉन्ड निर्गम और अदाणी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड (अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड की एक सहायक कंपनी) के एक बॉन्ड को 'ओवरवेट' रेटिंग दी। इसने अदाणी के अन्य पांच बॉन्ड पर तटस्थ रुख अपनाया है और अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के एक बॉन्ड पर 'अंडरवेट' है। जेपी मॉर्गन बॉन्ड के लिए तीन तरह की रेटिंग देता है - 'ओवरवेट' रेटिंग, जो खरीद की श्रेणी में आती है, 'तटस्थ' रेटिंग जो यथास्थिति को दर्शाती है, और 'अंडरवेट' रेटिंग जो बेचने की श्रेणी में आती है। 

Latest Business News