A
Hindi News पैसा बिज़नेस Gold Price Today: सोने की कीमतों में हुआ उलटफेर, जानिए क्या है 24, 22 और 18 कैरेट गोल्ड का रेट

Gold Price Today: सोने की कीमतों में हुआ उलटफेर, जानिए क्या है 24, 22 और 18 कैरेट गोल्ड का रेट

Gold Sliver Price Today: सोने के भाव में आज तेजी देखी जा रही है। 24 कैरेट सोने का रेट 62,020 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है।

Gold Price Today- India TV Paisa Image Source : FILE Gold Price Today

सोने की कीमत में मंगलवार के कारोबारी सत्र में तेजी दिखाई है। इंडियन बुलियन ज्लवैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबित आज 24 कैरेट सोने का रेट 62,020 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है,जो कि पहले 61,902 रुपये प्रति 10 ग्राम था। बता दें, पिछले कुछ दिनों से सोने की कीमतों में लगातार गिरावट देखी जा रही थी और कल के सत्र में सोन ने 61,800 के स्तर को भी छू लिया था। चांदी का भाव 73,600 रुपये प्रति किलो के करीब बना हुआ है। 

22, 18 और 14 कैरेट सोने का रेट 

इंडियन बुलियन ज्लवैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, 22 कैरेट सोने का रेट 60,530 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। वहीं, 20 कैरेट का भाव 60,530 रुपये प्रति 10 ग्राम, 18 कैरेट का रेट 50,240 रुपये प्रति 10 ग्राम और 10 ग्राम 14 कैरेट सोने का रेट 4,000 रुपये हो गया है। सोने को शुद्धता के हिसाब से अलग-अलग कैटेगरी में बांटा जाता है। 24 कैरेट को सबसे शुद्ध सोना माना जाता है। 

इंटरनेशनल मार्केट में सोने का रेट 

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी के भाव में तेजी देखी जा रही है। सोना 0.16 प्रतिशत या 1 डॉलर की तेजी के साथ 2,041 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है। चांदी 0.44 प्रतिशत या 0.108 डॉलर की तेजी के साथ 24.22 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है। बता दें, अमेरिकी फेड की ओर से ब्याज दरों में नरमी के संकेत के बाद सोने और चांदी की कीमतों में बढ़त देखने को मिल रही है। 

वायदा बाजार में सोने की कीमत 

खबर लिखे जाने तक वायदा बाजार में सोने में हल्की गिरावट और चांदी में हल्की तेजी देखी जा रही है। सोने का 05 फरवरी, 2024 का कॉन्ट्रैक्ट 62,221 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बना हुआ है। वहीं, चांदी का 05 मार्च, 2024 का कॉन्ट्रैक्ट 0.19 प्रतिशत बढ़कर 74,551 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रहा है। 

Latest Business News