A
Hindi News पैसा बिज़नेस सोना अचानक हो गया महंगा, खरीदने से पहले चेक कर लें आज के रेट

सोना अचानक हो गया महंगा, खरीदने से पहले चेक कर लें आज के रेट

दिल्ली के बाजार में सोने का हाजिर भाव 395 रुपये की तेजी के साथ 55,540 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था।

दिल्ली के बाजार में...- India TV Paisa Image Source : FILE दिल्ली के बाजार में सोने का हाजिर भाव

मजबूत वैश्विक रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 395 रुपये की गिरावट के साथ 55,540 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 55,145 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। हालांकि, चांदी की कीमत 115 रुपये की गिरावट के साथ 62,095 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। 

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘दिल्ली के बाजार में सोने का हाजिर भाव 395 रुपये की तेजी के साथ 55,540 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था।’’ अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,833 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि चांदी का भाव गिरावट के साथ 20.09 डॉलर प्रति औंस रह गया। 

चांदी वायदा कीमतों में गिरावट

कमजोर हाजिर मांग के बीच कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से बृहस्पतिवार को वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 173 रुपये की गिरावट के साथ 61,811 रुपये प्रति किग्रा रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्स्चेंज में चांदी के मई महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 173 रुपये यानी 0.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 61,811 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया। इसमें 18,058 लॉट का कारोबार हुआ।

सोना वायदा कीमतों में तेजी

कमजोर हाजिर मांग के कारण सटोरियों द्वारा अपने सौदों का आकार घटाने से वायदा कारोबार में शुक्रवार को सोने की कीमत 113 रुपये बढ़कर 55,414 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 113 रुपये यानी 0.2 प्रतिशत की तेजी के साथ 55,414 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इसमें 9,435 लॉट का कारोबार हुआ।

Latest Business News