सोना चांदी खरीदने के लिए सोच रहे हैं तो आपके लिए आज थोड़ी राहत भरी खबर है। आज दोनों बहुमूल्य धातुओं की कीमत में गिरावट दर्ज की गई है। आज भारतीय रुपये की कीमत में सुधार आने के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 71 रुपये की गिरावट के साथ 53,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया।
इससे पहले बीते कारोबारी सत्र में सोना 53,371 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। दूसरी ओर चांदी की कीमतों में भी नरमी देखने को मिली। सोने की तरह चांदी भी 66 रुपये की हानि के साथ 63,199 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई।
जानिए क्या कहते हैं विशेषज्ञ
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा, ‘‘रुपये के मजबूत होने और जोखिम उठाने की धारणा में सुधार के बीच दिल्ली के बाजार में हाजिर सोने की कीमतों में गिरावट देखी गई।’’ डॉलर के मुकाबले रुपया 28 पैसे सुधरकर 81.44 रुपये प्रति डॉलर हो गया।
इंटरनेशनल मार्केट में थमे हैं भाव
परमार ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में बढ़ोतरी की गति को धीमा करने के संकेतों की वजह से डॉलर में आई गिरावट के बाद कॉमेक्स में हाजिर सोना मई, 2021 के बाद से अपने सबसे बड़े मासिक लाभ की ओर बढ़ रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी के भाव क्रमश: 1,756.5 डॉलर प्रति औंस और 21.34 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित थे।
Latest Business News