सोने-चांदी की घरेलू हाजिर कीमतों (Gold Silver Price Today) में बुधवार को तेजी दर्ज की गई है। अंतरराष्ट्रीय बाजारों से मजबूती के संकेतों के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 300 रुपये की तेजी के साथ 63,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, पिछले कारोबारी सत्र में सोना 62,800 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। हाजिर बाजार से इतर वायदा बाजार में बुधवार शाम सोने की कीमतें (Gold Price Today) गिरावट के साथ ट्रेड करती दिखीं। एमसीएक्स एक्सचेंज पर बुधवार शाम 5 फरवरी 2024 की डिलीवरी वाला सोना 0.06 फीसदी या 39 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 62,437 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया।
चांदी में आई तेजी
घरेलू हाजिर बाजार में चांदी की कीमतों (Silver Price Today) में भी बुधवार को तेजी आई। दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत भी 800 रुपये चढ़कर 78,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। इससे पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 77,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। घरेलू वायदा बाजार में भी चांदी की कीमतों में तेजी देखी गई है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर बुधवार शाम 5 मार्च 2024 की डिलीवरी वाली चांदी 0.90 फीसदी या 676 रुपये की बढ़त के साथ 75,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखी।
सोने का वैश्विक भाव
वहीं, वैश्विक बाजार में बुधवार शाम सोने की कीमतों में गिरावट दिखी। कॉमेक्स पर सोने का वायदा भाव 0.16 फीसदी या 3.20 डॉलर की गिरावट के साथ 2048.90 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, सोने का वैश्विक हाजिर भाव इस समय 0.31 फीसदी या 6.24 डॉलर की गिरावट के साथ 2034.11 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।
चांदी का वैश्विक भाव
चांदी की वैश्विक कीमतों में बुधवार शाम बढ़त देखने को मिली। कॉमेक्स पर चांदी का वैश्विक वायदा भाव 1.17 फीसदी या 0.28 डॉलर की बढ़त के साथ 24.61 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करती दिखी। वहीं, सोने का वैश्विक हाजिर भाव इस समय 1.10 फीसदी या 0.26 डॉलर की बढ़त के साथ 24.32 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।
Latest Business News