A
Hindi News पैसा बिज़नेस सोने की बढ़ी चमक, चांदी की कीमत में भारी उछाल, खरीदारी से पहले जानें लेटेस्ट रेट

सोने की बढ़ी चमक, चांदी की कीमत में भारी उछाल, खरीदारी से पहले जानें लेटेस्ट रेट

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना बढ़त के साथ 1,827 डॉलर प्रति औंस पर था। वहीं चांदी 23.17 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर थी।

<p>Gold</p>- India TV Paisa Image Source : FILE Gold

Highlights

  • 48,403 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया सोना
  • 62,417 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई चांदी
  • अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना बढ़त के साथ 1,827 डॉलर प्रति औंस पर

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजाार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी के बीच राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को सोना 247 रुपये की बढ़त के साथ 48,403 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 48,156 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इसी के अनुरूप चांदी भी 825 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 62,417 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। 

पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 61,592 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना बढ़त के साथ 1,827 डॉलर प्रति औंस पर था। वहीं चांदी 23.17 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, कॉमेक्स में सोना 1,827 डॉलर प्रति औंस पर था। इससे यहां भी सोने की कीमतों में तेजी आई।

वायदा बाजार में भी मजबूती 

हाजिर बाजार में मांग में तेजी के बीच सटोरियों द्वारा सौदे बढ़ाये जाने से वायदा बाजार में सोने की कीमत 69 रुपये मजबूत होकर 48,498 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल डिलिवरी वाला अनुबंध 69 रुपये यानी 0.14 प्रतिशत मजबूत होकर 48,498 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इसमें 11,450 लॉट के लिये कारोबार हुआ। विश्लेषकों के अनुसार, प्रतिभागियों के नये सौदों से वायदा बाजार में सोना मजबूत हुआ। वैश्विक स्तर पर पीली धातु 0.02 प्रतिशत घटकर 1,827.
60 डॉलर प्रति औंस रही। 

Latest Business News