Gold Price in India: सोने की कीमतों में सोमवार को घरेलू बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, देश में 24 कैरेट सोने की कीमत 61,600 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। इससे पहले शुक्रवार यानी 8 दिसंबर को घरेलू बाजार में 24 कैरेट का सोना 62,407 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं, चांदी का रेट 73,700 रुपये प्रति किलो के आसपास चल रहा है।
क्या है 22, 20, 18 और 14 कैरेट का रेट
इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट पर दी गई जानकार के अनुसार, 22 कैरेट का सोना 60,120 रुपये प्रति 10 ग्राम, 20 कैरेट सोने का रेट 54,820 रुपये प्रति 10 ग्राम, 18 कैरेट सोने का भाव 49,890 रुपये प्रति 10 ग्राम और 14 कैरेट सोने का रेट 39,730 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा है। बता दें, सोने की शुद्धता को कैरेट में मापा जाता है। 24 कैरेट सोने को सबसे शुद्ध माना जाता है, जबकि 14 कैरेट सोने को सबसे लो क्वालिटी सोना माना जाता है।
वैश्विक स्तर पर गिरा सोने का दाम
वैश्विक स्तर पर सोने की कीमत में कमजोरी देखी जा रही है। सोने का भाव अपने उच्चतम स्तर 2,065 डॉलर प्रति औंस से गिरकर 2,014.65 डॉलर प्रति औंस पर आ गया है। हालांकि आज के सत्र में भी सोना हल्की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। इसके साथ चांदी में भी 0.33 प्रतिशत की तेजी के साथ 23.335 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार हो रहा है।
बता दें, ब्याज दरों को लेकर अमेरिकी फेड की बैठक इस हफ्ते होने वाली है, जिसका असर सोने और चांदी की कीमतों पर देखने को मिल सकता है। बीते दिनों डॉलर के कमजोर होने और महंगाई के चलते ब्याज दर कम होने की आंशका के चलते सोने में जबरदस्त तेजी देखने को मिली थी।
MCX पर सोने-चांदी का रेट
एमसीएक्स पर सोने और चांदी में करीब सपाट कारोबार हो रहा है। दोपहर एक बजे तक फरवरी सीरीज का सोने का कॉन्ट्रैक्ट हल्की गिरावट के साथ 61,701 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। वहीं, चांदी मार्च सीरीज का कॉन्ट्रैक्ट हल्की बढ़त के साथ 72,578 पर कारोबार कर रहा था।
Latest Business News