A
Hindi News पैसा बिज़नेस Gold Rate Today: सोने को पीछे छोड़ते हुए चांदी ने लगाई छलांग, अब तक के सबसे अधिकतम स्तर पर पहुंची Silver

Gold Rate Today: सोने को पीछे छोड़ते हुए चांदी ने लगाई छलांग, अब तक के सबसे अधिकतम स्तर पर पहुंची Silver

Gold Rate Today: भारत में सोने के भाव में कल तेजी देखी गई। कहा जाता है कि निवेशक सोने (Gold) को सबसे भरोसेमंद निवेश मानते हैं। भारतीय बाजार (Indian Market) में आज 10 ग्राम 24 Carat Gold की कीमत 51,000 रुपये हो गई है।

सोने को पीछे छोड़ते...- India TV Paisa Image Source : INDIA TV सोने को पीछे छोड़ते हुए चांदी ने लगाई छलांग

Gold Rate Today: भारत में सोने के भाव में कल तेजी देखी गई। कहा जाता है कि निवेशक सोने (Gold) को सबसे भरोसेमंद निवेश मानते हैं। भारतीय बाजार (Indian Market) में आज 10 ग्राम 24 Carat Gold की कीमत 51,000 रुपये हो गई है। वहीं आज चांदी के रेट में उछाल देखने को मिल रहा है। 1Kg चांदी की कीमत 5,300 रुपए महंगा होकर 60,300 रुपये हो गई है। 

अन्य शहरों में क्या है सोने का हाल?

भारत की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई में गुड रिटर्न्स के मुताबिक, आज सोने का भाव 51,000 रुपये प्रति 10 ग्राम है। यही रेट कोलकाता, हैदराबाद, भुवनेश्वर और विशाखापटनम में भी है। दिल्ली में 51,150 रुपये प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत है। वहीं चेन्नई में 51,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर सोना आज कारोबार कर रहा है। मुंबई और दिल्ली में एक किलो चांदी की कीमत 60,300 रुपये है। यही हाल कोलकाता, जयपुर पुणे, अहमदाबाद, पटना और लखनऊ का भी है। 

कल सोने के भाव में आई तेजी

वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में मजबूती के बीच भारतीय बाजार में शुक्रवार को सोने के भाव में 110 रुपये की तेजी देखी गई, जिससे सोना 51,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर जा पहुंचा। गुड रिटर्न्स के मुताबिक, इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,890 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी के रेट में कल भी तेजी देखी गई थी। 800 रुपये महंगा होने के बाद चांदी 55,000 रुपये प्रति किलो जा पहुंची थी।

भारत के स्वर्ण भंडार में भी भारी गिरावट

देश का विदेशी मुद्रा भंडार 26 अगस्त को समाप्त सप्ताह के दौरान 3.007 अरब डॉलर घटकर 561.046 अरब डॉलर रह गया है। भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। इससे पिछले 19 अगस्त को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 6.687 अरब डॉलर घटकर 564.053 अरब डॉलर रहा था। विदेशी मुद्रा भंडार में महत्वपूर्ण हिस्सा रखने वाली विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों (एफसीए) में गिरावट से कुल मुद्रा भंडार नीचे आया है। समीक्षाधीन सप्ताह में विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां 2.571 अरब डॉलर घटकर 498.645 अरब डॉलर रह गई है। आंकड़ों के अनुसार, स्वर्ण भंडार भी 27.1 करोड़ डॉलर घटकर 39.643 अरब डॉलर पर आ गया है।

Latest Business News