अगर आप सावन के महीने में सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है। सोने की कीमत में आज फिर गिरावट दर्ज की गई है। इसी के साथ ही सोने के भाव आज फिर 60000 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब आ गए हैं। दूसरी ओर चांदी की कीमत में भी गिरावट दर्ज की गई है, और सोमवार के भाव के मुकाबले चांदी के दाम आज 300 रुपये कम हो गए हैं। बता दें कि वैश्विक बाजारों में सोने और चांदी के भाव में गिरावट के चलते कीमतों में यह गिरावट दर्ज की गई है।
ये हैं आज के सोने-चांदी के भाव
वैश्विक बाजार में सोने की कीमतों में गिरावट के बीच मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोना 150 रुपये टूटकर 60,200 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 60,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी भी 300 रुपये के नुकसान से 76,700 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। विदेशी बाजारों में सोना नुकसान के साथ 1,959 डॉलर प्रति औंस पर था। चांदी भी गिरावट के साथ 24.50 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।
डॉलर इंडक्स में मजबूती का असर
कॉमेक्स में सोने में एक सीमित दायरे में उतार-चढ़ाव हुआ। वहां कारोबारी फेडरल रिजर्व और यूरोपीय केंद्रीय बैंक की नीतिगत बैठकों के नतीजों का इंतजार करते दिखे। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘इस बीच, डॉलर इंडेक्स लगभग दो सप्ताह के शिखर पर कारोबार कर रहा है, जिससे कीमती धातुओं पर असर पड़ रहा है। मजबूत डॉलर अन्य मुद्राओं को रखने वाले खरीदारों के लिए सर्राफा को और अधिक महंगा बना देता है।’’
Latest Business News