A
Hindi News पैसा बिज़नेस Gold Price Today: तनिष्क, कल्याण ज्वैलर्स और मालाबार पर आज क्या है सोने का भाव? कहां मिलेगा सबसे सस्ता गोल्ड

Gold Price Today: तनिष्क, कल्याण ज्वैलर्स और मालाबार पर आज क्या है सोने का भाव? कहां मिलेगा सबसे सस्ता गोल्ड

यहां हम देश के प्रमुख ज्वैलरी स्टोर्स पर चल रहे सोने के आज का ताजा भाव जानेंगे। यहां हम आपको 22 कैरेट वाले गोल्ड का भाव बताएंगे। दरअसल, ज्वैलरी बनाने में आमतौर पर 22 कैरेट वाले गोल्ड का ही इस्तेमाल होता है और 24 कैरेट वाले गोल्ड को कॉइन, बार या ब्रिक बनाने में इस्तेमाल किया जाता है।

Gold Price Today, Gold Rate Today, Gold Price Today on 26th december 2024, Silver Price Today on 26t- India TV Paisa Image Source : FREEPIK 26 दिसंबर, 2024 का सोने का भाव

Gold Price Today: बुधवार को दिल्ली का सर्राफा बाजार क्रिसमस के मौके पर बंद रहा। मंगलवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में 99.99 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमतें 100 रुपये की गिरावट के साथ 78,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। 99.99 प्रतिशत वाले सोने के साथ ही 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत भी मंगलवार को 100 रुपये घटकर 78,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। बताते चलें कि सोमवार को सोने का भाव 570 रुपये की तेजी के साथ 78,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। 

26 दिसंबर, 2024 का सोने का भाव

यहां हम देश के प्रमुख ज्वैलरी स्टोर्स पर चल रहे सोने के आज का ताजा भाव जानेंगे। यहां हम आपको 22 कैरेट वाले गोल्ड का भाव बताएंगे। दरअसल, ज्वैलरी बनाने में आमतौर पर 22 कैरेट वाले गोल्ड का ही इस्तेमाल होता है और 24 कैरेट वाले गोल्ड को कॉइन, बार या ब्रिक बनाने में इस्तेमाल किया जाता है।

तनिष्क

टाटा ग्रुप के ब्रांड तनिष्क पर आज 22 कैरेट (91.6 प्रतिशत शुद्धता) वाले सोने का भाव 7185 रुपये प्रति 1 ग्राम यानी 71,850 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा है।

कल्याण ज्वैलर्स

कल्याण ज्वैलर्स पर आज 22 कैरेट (91.6 प्रतिशत शुद्धता) वाले सोने का भाव 7125 रुपये प्रति 1 ग्राम यानी 71,250 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा है।

जोयअल्लुकास

जोयअल्लुकास पर आज 22 कैरेट (91.6 प्रतिशत शुद्धता) वाले सोने का भाव 7125 रुपये प्रति 1 ग्राम यानी 71,250 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा है।

मालाबार गोल्ड

मालाबार गोल्ड पर आज 22 कैरेट (91.6 प्रतिशत शुद्धता) वाले सोने का भाव 7125 रुपये प्रति 1 ग्राम यानी 71,250 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा है।

मलमास की वजह से थम गया है शादी-विवाहों का आयोजन

बताते चलें कि इन दिनों देश में शादी-विवाह का सीजन थम गया है। 15 दिसंबर, 2024 को एक महीने के लिए मलमाल लग गया था। इस दौरान शादी-विवाह जैसे शुभ आयोजन नहीं किए जाते हैं। 14 जनवरी, 2025 को मकर संक्रांति के साथ देशभर में एक बार फिर शादियों का सीजन शुरू हो जाएगा। जनवरी में शादियों का सीजन शुरू होने पर सोने के भाव में तेजी देखने को मिल सकती है।

Latest Business News