Gold Rate Today on 13th May 2024 : हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। सोने के घरेलू वायदा भावों में नरमी देखी गई। एमसीएक्स एक्सचेंज पर सोमवार सुबह 5 जून 2024 की डिलीवरी वाला सोना 0.49 फीसदी या 353 रुपये की गिरावट के साथ 72,374 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, 5 अगस्त 2024 की डिलीवरी वाला सोना इस समय 0.46 फीसदी या 333 रुपये की गिरावट के साथ 72,499 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखा। वैश्विक स्तर पर भी सोने की कीमतें लाल निशान पर हैं। सोने में आप निवेश करना चाहते हैं, तो फिजिकल गोल्ड के अलावा डिजिटल गोल्ड, गोल्ड सेविंग स्कीम्स, सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड, गोल्ड ईटीएफ आदि विकल्पों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
चांदी की कीमतों में गिरावट
सोने के साथ ही चांदी की घरेलू वायदा कीमतें भी सोमवार सुबह गिरावट के साथ ट्रेड करती दिखीं। एमसीएक्स एक्सचेंज पर सोमवार सुबह 5 जुलाई 2024 की डिलीवरी वाली चांदी 0.34 फीसदी या 290 रुपये की गिरावट के साथ 84,620 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखी।
वैश्विक स्तर पर सोना
वैश्विक स्तर की बात करें, तो यहां भी सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। कॉमेक्स पर सोना 0.49 फीसदी या 11.70 डॉलर की गिरावट के साथ 2,363.30 डॉलर प्रति औंस पर है। वहीं, सोना हाजिर 0.12 फीसदी या 2.75 डॉलर की गिरावट के साथ 2357.75 डॉलर प्रति औंस पर है।
वैश्विक स्तर पर चांदी
वैश्विक स्तर पर चांदी की कीमतें भी लाल निशान पर दिखाई दीं। कॉमेक्स पर चांदी का वैश्विक भाव 0.55 फीसदी या 0.16 डॉलर की गिरावट के साथ 28.35 डॉलर प्रति औंस पर है। वहीं, चांदी का हाजिर भाव 0.25 फीसदी या 0.07 डॉलर की गिरावट के साथ 28.11 डॉलर प्रति औंस पर है।
Latest Business News