A
Hindi News पैसा बिज़नेस सोने और चांदी को लेकर आ गई ये जरुरी खबर, कीमतों में हो गया बदलाव

सोने और चांदी को लेकर आ गई ये जरुरी खबर, कीमतों में हो गया बदलाव

पिछले कारोबारी सत्र में सोना 61,850 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। हालांकि, चांदी की कीमत 120 रुपये की तेजी के साथ 77,800 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।

Gold Rate- India TV Paisa Image Source : FILE Gold Rate

प्रचंड तेजी के रथ पर सवार सोने की कीमतों (Gold Price) में आज गिरावट दर्ज की गई है। दुनिया भर के बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने के भाव में गिरावट दर्ज की गई है। 265 रुपये सस्ता होने के साथ सोने का भाव 61,585 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 61,850 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। हालांकि, चांदी की कीमत 120 रुपये की तेजी के साथ 77,800 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। 

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की हाजिर कीमत 265 रुपये की गिरावट के साथ 61,585 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी।’’ विदेशी बाजारों में सोना गिरावट के साथ 2,033 डॉलर प्रति औंस रह गया, जबकि चांदी तेजी के साथ 25.88 डॉलर प्रति औंस हो गई। बुधवार को एशियाई कारोबारी घंटों में सोने की कीमतों में गिरावट रही।

कमजोर मांग से सोना वायदा कीमतों में गिरावट

सटोरियों द्वारा अपने सौदों के आकार को कम करने से वायदा कारोबार में बुधवार को सोना 129 रुपये गिरकर 61,290 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में, जून डिलीवरी के लिए सोना अनुबंध 14,721 लॉट के कारोबार में 129 रुपये या 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 61,290 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। विश्लेषकों ने सोने की कीमतों में गिरावट का श्रेय कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान को दिया।

Latest Business News