A
Hindi News पैसा बिज़नेस भूल जाइए सोना खरीदने का सपना, कीमतों की स्पीड ने ग्राहकों की उड़ाई नींद; जानें Latest Rate

भूल जाइए सोना खरीदने का सपना, कीमतों की स्पीड ने ग्राहकों की उड़ाई नींद; जानें Latest Rate

Gold Price Today: अगर आप सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो जरा ठहर जाइए। गोल्ड महंगा हो गया है। आइए आज का रेट जानते हैं। साथ ही पिछले 10 दिन में सोने के रेट में हुए बदलाव पर भी नजर डालेंगे।

Gold Rate Today- India TV Paisa Image Source : FILE सोना हुआ महंगा

Gold Rate Today: भारत में सोना खरीदने की चाहत रखने वालों के लिए बुरी खबर आई है। इस वित्त वर्ष में किसी एक दिन में गोल्ड की कीमत में आई रिकॉर्ड उछाल दर्ज की गई है। गुडरिटर्न्स के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में सोने की कीमतों में बुधवार को बढ़ोतरी देखी गई, जिससे 22 कैरेट सोने की कीमत 55,710 रुपये तक चली गई है। आठ ग्राम और 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमतों में 240 रुपये और 300 रुपये की बढ़ोतरी देखी गई है, जो अब क्रमशः 44,560 रुपये और 55,700 रुपये है। बता दें कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 280 रुपये की मजबूती के साथ 60,680 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 60,400 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 470 रुपये की तेजी के साथ 74,950 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।

Image Source : Good Returns Webये है पिछले 10 दिनों का सोने का रेट चार्ट

कल सोना हुआ महंगा?

सोने की कीमतों में मंगलवार को तेजी आई और कॉमेक्स पर धातु की कीमतों में मामूली तेजी आई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) सौमिल गांधी ने कहा कि सोने की कीमतों में मंगलवार को कारोबार हुआ, कॉमेक्स पर सोने की कीमतें 0.74 प्रतिशत बढ़कर 2,006.0 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थीं। एमसीएक्स पर सोना जून वायदा अनुबंध दोपहर सत्र तक 0.80 प्रतिशत बढ़कर 60,580 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। पीली धातु की कीमतें 2,000 डॉलर प्रति औंस के आसपास रहीं। व्यापारी फेडरल रिजर्व पॉलिसी पथ पर सुराग के लिए अधिक अमेरिकी मैक्रों डेटा का इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में सोने की कीमतों को मजबूत निवेश मांग से समर्थन मिला और एक्सचेंज ट्रेडेड फंडों ने पिछले कारोबारी सत्र में सोने के 3,488 ट्रॉय औंस जोड़े।

इंटरनेशल लेवल पर बढ़ रहे रेट

कॉमेक्स हाजिर सोना अल्पावधि में 1,987 डॉलर से 2,010 डॉलर प्रति औंस के दायरे में उतार-चढ़ाव की संभावना है। कॉमेक्स हाजिर सोना 1,987 डॉलर/1,980 डॉलर प्रति औंस पर समर्थन और 2,010 डॉलर/2019 डॉलर प्रति औंस पर रेजिस्टेंस है। गांधी ने कहा कि एमसीएक्स गोल्ड जून वायदा का समर्थन 60,080 रुपये प्रति 10 ग्राम और रेजिस्टेंस 60,870 रुपये प्रति 10 ग्राम है। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में कमोडिटी रिसर्च के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट नवनीत दमानी के मुताबिक, कॉमेक्स पर व्यापक रुझान 1,985-2,010 डॉलर के दायरे में हो सकता है और घरेलू मोर्चे पर कीमतें 59,800 रुपये से 60,800 रुपये के दायरे में हो सकती हैं।

ये भी पढ़ें: आज इन शेयरों से हो सकती है निवेशक की बंपर कमाई

 

Latest Business News