A
Hindi News पैसा बिज़नेस Gold Rate Today: सोने और चांदी खरीदना हुआ सस्ता, आज इतने रुपये की आई गिरावट

Gold Rate Today: सोने और चांदी खरीदना हुआ सस्ता, आज इतने रुपये की आई गिरावट

Gold Rate Today: कमजोर वैश्विक रुख के बीच भारत में सोने (Gold) और चांदी (Silver) की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है।

सोने और चांदी खरीदना...- India TV Paisa Image Source : FILE सोने और चांदी खरीदना हुआ सस्ता

Gold Rate Today: कमजोर वैश्विक रुख के बीच भारत में सोने (Gold) और चांदी (Silver) की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। एमसीएक्स सोना अक्टूबर वायदा 0.32% तेजी के साथ 51,606 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी सितंबर वायदा 0.72% की तेजी के साथ 55,331 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रहा है।

कहा जाता है कि एक मजबूत डॉलर अन्य मुद्राओं को रखने वाले खरीदारों के लिए सोना को अधिक महंगा बनाता है। अन्य धातुओं में, हाजिर चांदी 0.6% गिरकर 19.05 डॉलर प्रति औंस, प्लैटिनम 0.4% फिसलकर 875.95 डॉलर, जबकि पैलेडियम 0.2% की गिरावट के साथ 1,976.28 डॉलर पर आ गया है।

कोटक सिक्योरिटीज में वीपी-हेड और कमोडिटी रिसर्च रवींद्र राव ने सोने और कच्चे तेल की कीमतों को लेकर कहा कि COMEX सोना स्थिर अमेरिकी डॉलर और बॉन्ड यील्ड से मामूली रूप से कम होता है क्योंकि बाजार के खिलाड़ी निराशाजनक अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों के खिलाफ फेड अधिकारियों की तीखी टिप्पणियों का जवाब देते हैं। 

इंटरनेशनल मार्केट में सोने का भाव

इंटरनेशनल मार्केट में सोने का भाव 5.48 डॉलर प्रति औंस की तेजी के साथ 1756.46 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करते हुए देखा गया है। वहीं चांदी में भी तेजी देखी गई है, जो 0.13 डॉलर प्रति औंस की तेजी के साथ 19.25 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है।

कैसा रहा कल का मार्केट

सटोरियों के सौदा घटाये जाने से वायदा बाजार में सोना बुधवार को 94 रुपये टूटकर 51,323 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर महीने की डिलिवरी के लिये सोना 94 रुपये यानी 0.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 51,323 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। इसमें 13,914 लॉट के लिये कारोबार हुआ। विश्लेषकों के अनुसार, प्रतिभागियों के सौदा घटाये जाने से सोने के दाम में नरमी आई है। वैश्विक स्तर पर सोना 0.20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,757.70 डॉलर प्रति औंस पर रहा।

वायदा बाजार में कल चांदी 164 रुपये टूटी

सटोरियों के सौदा घटाये जाने से वायदा बाजार में बुधवार को चांदी की कीमत 164 रुपये की गिरावट के साथ 55,043 रुपये प्रति किलो रही। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सितंबर महीने का चांदी का अनुबंध 164 रुपये यानी 0.3 प्रतिशत टूटकर 55,043 रुपये प्रति किलो रहा। इसमें 15,354 लॉट के लिये कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी 0.58 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19.01 डॉलर प्रति औंस रही। 

Latest Business News