Gold Rate Today: सोना और चांदी की कीमत में आई गिरावट, जानिए आज क्या हैं 10 ग्राम गोल्ड के दाम
Gold Rate: अंतरराष्ट्रीय बाजार में Gold घटकर 1,772 डॉलर प्रति औंस रह गया जबकि Silver 19.96 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही।
Gold Rate Today: अगर आप सोना चांदी खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट और रुपये के मूल्य में सुधार के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 53 रुपया गिरकर 52,340 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया।
पिछले कारोबारी सत्र में सोने का भाव 52,393 रुपये प्रति 10 ग्राम था। इस दौरान चांदी की कीमत भी 256 रुपये लुढ़़ककर 57,957 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 58,213 रुपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुई था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना घटकर 1,772 डॉलर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी 19.96 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘मिले जुले वैश्विक संकेतों और डॉलर के मजबूत होने के कारण सोने में कारोबार का दायरा स्थिर रहा।’’
सोना वायदा कीमतों में 14 रुपये की तेजी
सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा बाजार में बुधवार को सोना 14 रुपये की तेजी के साथ 51,851 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर महीने की डिलिवरी के लिये सोना 14 रुपये यानी 0.03 प्रतिशत की तेजी के साथ 51,851 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इसमें 15,319 लॉट के लिये कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोना 0.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,788.80 रुपये प्रति औंस रह गया।
तांबा वायदा कीमतों में गिरावट
घरेलू बाजार की कमजोर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा कारोबार में बुधवार को तांबे का वायदा भाव 2.70 प्रतिशत की गिरावट के साथ 664 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में तांबे का अगस्त माह में आपूर्ति वाले अनुबंध की कीमत 2.70 रुपये या 0.4 प्रतिशत की गिरावट के साथ 664 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया। इसमें 5,747 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर बाजार की कमजोर मांग के बीच सटोरियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से तांबा वायदा कीमतों में गिरावट आई।