Gold Price Today : ग्लोबल मार्केट के उलट भारत में सोने की कीमतें उलटी गंगा बहा रही हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि जहां अंततराष्ट्रीय बाजार सोने की कीमतों में नरमी आ रही है, वहीं भारत में सोने के भाव उफान भर रहे हैं। भारतीय वायदा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में लगातार उछाल देखा जा रहा है। मंगलवार को लगातार तीसरे दिन सोना महंगा हुआ। कीमतों का इतिहास देखें तो वायदा बाजार में भाव दो महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं।
मल्टीकमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर मंगलवार सुबह 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने के वायदा भाव में 108 रुपये की तेजी देखी गई। इसके साथ कीमत 52,230 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गई। हालांकि बाजार की शुरुआत 52,199 रुपये पर हुई, लेकिन सप्लाई में कमी की वजह से कीमतों में और तेजी आ गई।
चांदी भी उछली
सोने के उलट पिछले कारोबारी सप्ताह में चांदी में सुस्ती दिख रही थी। लेकिन इस हफ्ते चांदी में अच्छी तेजी दिख रही है। वायदा बाजार में चांदी के भाव आज सुबह 362 रुपये चढ़ गए। इसी के साथ चांदी की कीमत 58,850 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गई। चांदी अभी अपने पिछले बंद भाव से 0.62 फीसदी बढ़त बनाकर ट्रेडिंग कर रही है।
ये हैं दिल्ली में सोने के भाव
सोने की सराफा बाजार में कीमतों की बात करें तो ज्वैलरी बनाने के प्रयोग आने वाला 22 कैरेट सोना आज 100 रुपये की तेजी के साथ आज 48100 रुपये प्रति 10 ग्राम में बिक रहा है। सोमवार को इसकी कीमतें 48000 रुपये प्रति 10 ग्राम थीं। वहीं 24 कैरेट सोने की बात करें तो यहां पर 130 रुपये की तेजी दिख रही है। आज सोने के भाव 52470 रुपये प्रति 10 ग्राम हैं। जबकि कल सोने के भाव 52340 रुपये प्रति 10 ग्राम थे।
देश के प्रमुख शहरों में 22 और 24 कैरेट के भाव
Image Source : FileGold Rate In India
विदेशी बाजारों में सोना सुस्त
विदेशी बाजारों में सोना कुछ महंगा दिख रहा है। अमेरिकी बाजार में सोने का हाजिर भाव 1,811.38 डॉलर प्रति औंस है, जो पिछले बंद भाव से 0.10 फीसदी ज्यादा है। दूसरी ओर हाजिर चांदी के भाव भी आज 20.13 डॉलर प्रति औंस पहुंच गए।
सोना खरीदें या करें इंतजार
एक्सपर्ट का कहना है कि अभी सोने की कीमत आने वाले कुछ दिनों तक दबाव में रह सकती हैं। अमेरिका में मंदी की आशंका से विदेशी बाजारों में सोने की मांग बढ़ सकती है। लेकिन घरेलू बाजार की बात करें तो यहां आयात शुल्क बढ़ाने का असर दिखाई देने लगा है।
Latest Business News