Gold Rate Today: सोने की कीमत में गुरूवार को आई जोरदार तेजी के बाद आज शुक्रवार 5 अगस्त को भी कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। आज दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना नौ रुपये की मामूली गिरावट के साथ 52,592 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। बता दें कि बृहस्पतिवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 487 रुपये की बढ़त के साथ 52566 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था। वहीं आज खरीदारी के अभाव में कीमतों में नरमी देखी जा रही है।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार चांदी भी 487 रुपये की हानि के साथ 58,477 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 58,964 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हानि के साथ 1,789 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। चांदी 20.13 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर थी।
क्या हैं 22 कैरेट सोने के भाव
सोने की ज्वैलरी बनवाने में 22 कैरेट या इसस कम कैरेट का सोना प्रयोग में आता है। आज 22 कैरेट सोने के भाव की बात करें तो यह 47650 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से बिक रहा है। यहां कीमतों में 150 रुपये की तेजी दिख रही है।
Gold वायदा कीमतों में गिरावट
सटोरियों के सौदों में कमी के कारण वायदा कारोबार में शुक्रवार को सोना 21 रुपये की गिरावट के साथ 52144 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर डिलीवरी के लिए सोने का अनुबंध 21 रुपये या 0.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 52144 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। जिसमें 16,080 लॉट के लिए कारोबार हुआ था। विश्लेषकों ने सोने की कीमतों में गिरावट का श्रेय प्रतिभागियों द्वारा अपने सौदों की कटान को बताया। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.07 फीसदी की तेजी के साथ 1808.10 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।
सोने पर क्या है विशेषज्ञों की राय
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘सोने में 1,790 डॉलर प्रति औंस के नीचे के स्तर पर कारोबार हुआ लेकिन इसके बावजूद चीन-ताइवान के बीच तनाव तथा आर्थिक मंदी की चिंताओं के बीच सोने में तेजी आने के आसार हैं।’’
Latest Business News