A
Hindi News पैसा बिज़नेस Gold Rate: सोना और चांदी के दाम में हुआ बदलाव, जानिए 24 कैरेट सोने के ताजा भाव

Gold Rate: सोना और चांदी के दाम में हुआ बदलाव, जानिए 24 कैरेट सोने के ताजा भाव

पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 57,885 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव 1,808.45 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रहा।

<p>Gold Rate</p>- India TV Paisa Image Source : FILE Gold Rate

Highlights

  • दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 241 रुपये की बढ़त के साथ 52,048 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया
  • चांदी की कीमत भी 254 रुपये के लाभ से 58,139 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई
  • अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव 1,808.45 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रहा

मजबूत वैश्विक रुख के बीच सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 241 रुपये की बढ़त के साथ 52,048 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में पीली धातु का भाव 51,807 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 254 रुपये के लाभ से 58,139 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। 

पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 57,885 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव 1,808.45 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रहा। चांदी भी 19.83 डॉलर प्रति औंस पर बनी रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘डॉलर में कमजोरी तथा वैश्विक स्तर पर सुस्ती की आशंका से सोने को समर्थन मिला।’’ 

अभी खरीदें या करें इंतजार

मुंबई के गोल्ड हब के कारोबारी दिव्यांक बताते हैं कि सोने की कीमतों में अभी उतार चढ़ाव का दौर जारी है। मौजूदा उछाल सरकार द्वारा कस्टम ड्यूटी बढ़ाने के चलते आया है। यह दौर भी जल्द ही थमेगा। सोने की कीमतों में आने वाले समय में गिरावट देखने को मिल सकती हे।  

वायदा में भी बढ़े दाम 

एमसीएक्स एक्सचेंज (MCX) पर सोमवार को 5 अगस्त 2022 की डिलीवरी वाला सोना (MCX Gold Price) 0.58 फीसदी यानि 299 रुपये की तेजी के साथ 52,216 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। शनिवार को भी कीमतों में 3 फीसदी का उछाल आया था और कीमतें 1500 रुपये प्रति 10 ग्राम चढ़ गई थीं। इस तेजी का कारण सरकार का कदम माना जा रहा है।

15% हो गया सोने पर आयात शुल्क

सरकार ने विदेशी मुद्रा भंडार पर पड़ रहे बोझ को कम करने के लिए पिछले हफ्ते ही सोने पर बेसिक इंपोर्ट ड्युटी को 7.5 फीसद से बढ़ाकर 12.5 फीसद कर दिया था। 12.5 फीसद के बाद 2.5 फीसद एग्रीकल्चर सेस भी लगता है। ऐसे में कुल आयात शुल्क 15 फीसदी हो जाएगा। सरकार को उम्मीद है कि इससे सोने के आयात में कमी आएगी और डॉलर के मुकाबले रुपये में भी मजबूती दिखाई देगी। 

ग्लोबल मार्केट में भी सोना मजबूत

ग्लोबल मार्केट का रुख करें तो यहां भी सोने और चांदी दोनों में तेजी देखने को मिली है। ब्लूमबर्ग के अनुसार, सोमवार सुबह कॉमेक्स पर सोने का वैश्विक वायदा भाव 0.61 फीसद या 11 डॉलर की बढ़त के साथ 1812.50 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं, चांदी का वैश्विक वायदा भाव इस समय कॉमेक्स पर 0.57 फीसद या 0.11 डॉलर की बढ़त के साथ 19.78 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।

Latest Business News