त्योहारों या शादी ब्याह के लिए सोना खरीदने जा रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। विदेशी बाजार में लगातार मिल रहे कमजोर संकेतों के चलते शुक्रवार को सोने की कीमत में बड़ी गिरावट दर्ज गई है वहीं चांदी की कीत तो 1600 रुपये से अधिक टूट गई है।
दिल्ली के सर्राफा बाजार की बात करें तो यहां पर शुक्रवार को सोना 389 रुपये टूटकर 51,995 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। जबकि गुरुवार को पिछले कारोबारी सत्र में सोने का भाव 52,384 रुपये प्रति 10 ग्राम था।
चांदी की कीमत में भी गिरावट
सोने के साथ ही चांदी के दाम में भी गिरावट दर्ज की गई है। शुक्रवार को चांदी की कीमत भी 1,607 रुपये लुढ़़ककर 56,247 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 57,854 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुई थी।
ग्लोबल मार्केट में भी गिरावट
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट दर्शाता 1,753 डॉलर प्रति औंस रह गया, जबकि चांदी 19.23 डॉलर प्रति औंस पर लगभग स्थिर रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘विदेशों में डॉलर के मजबूत होने से सोने की कीमतों पर दबाव रहा।’’
चांदी वायदा कीमतों में 641 रुपये की गिरावट
कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों द्वारा अपने सौदों के आकार को घटाने से वायदा बाजार में शुक्रवार को चांदी की कीमत 641 रुपये की गिरावट के साथ 55,802 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सितंबर महीने में डिलिवरी वाले चांदी के अनुबंध की कीमत 641 रुपये यानि 1.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 55,802 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया। इसमें 17,384 लॉट के लिए कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी 1.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19.30 डॉलर प्रति औंस रह गया।
Latest Business News