A
Hindi News पैसा बिज़नेस Gold rate today: सोना-चांदी हुआ सस्ता, आज इतने रुपये की आई गिरावट

Gold rate today: सोना-चांदी हुआ सस्ता, आज इतने रुपये की आई गिरावट

चांदी भी 315 रुपये टूटकर 54,009 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। चांदी का पिछला बंद भाव 54,324 रुपये प्रति किग्रा था।

Gold rate Today- India TV Paisa Image Source : PTI Gold rate Today

Highlights

  • को सोना 225 रुपये की गिरावट के साथ 50,761 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया
  • चांदी भी 315 रुपये टूटकर 54,009 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई
  • वैश्विक बाजार में सोना 1,700 डॉलर प्रति औंस के करीब दिखा

Gold rate today: दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 225 रुपये की गिरावट के साथ 50,761 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,986 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी भी 315 रुपये टूटकर 54,009 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। चांदी का पिछला बंद भाव 54,324 रुपये प्रति किग्रा था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,702 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी 18.18 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘अमेरिका के आर्थिक आंकड़े आने के बाद अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा आक्रामक ढंग से ब्याज दर में वृद्धि की आशंका और डॉलर के मजबूत होने से सोना 1,700 डॉलर प्रति औंस के करीब मंडराता दिखा।’’

कमजोर मांग से सोना वायदा कीमतों में गिरावट

कमजोर हाजिर मांग के कारण सटोरियों द्वारा अपने सौदों का आकार घटाने से वायदा कारोबार में बुधवार को सोना 35 रुपये की गिरावट के साथ 50,246 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर डिलीवरी के लिए सोने का भाव 35 रुपये या 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 50,246 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इसमें 11,412 लॉट का कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से सोना वायदा कीमतों में गिरावट आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,710.80 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।

हाजिर मांग से चांदी वायदा कीमतों में तेजी

मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में बुधवार को चांदी की कीमत 283 रुपये की तेजी के साथ 53,429 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर डिलीवरी के लिए चांदी का भाव 283 रुपये या 0.53 प्रतिशत की तेजी के साथ 53,429 रुपये प्रति किलोग्राम था। इसमें 27,502 लॉट के लिए सौदे हुए। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि घरेलू बाजार में तेजी के रुख के कारण कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से मुख्यत: चांदी वायदा कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी का भाव 0.32 प्रतिशत की तेजी के साथ 17.97 डॉलर प्रति औंस हो गया।

Latest Business News