A
Hindi News पैसा बिज़नेस Gold rate today: सोने और चांदी की कीमत में बड़ी गिरावट, लंबे समय बाद सोना 50 हजार के नीचे पहुंचा

Gold rate today: सोने और चांदी की कीमत में बड़ी गिरावट, लंबे समय बाद सोना 50 हजार के नीचे पहुंचा

Gold rate today: इस महीने की शुरुआत में सोने का भाव 52 हजार रुपये से अधिक था। राष्ट्रीय राजधानी में 5 जुलाई को सोने का भाव 52,050 रुपये प्रति 10 ग्राम था।

Gold rate today- India TV Paisa Image Source : FILE Gold rate today

Highlights

  • सोना 478 रुपये के नुकसान के साथ 49,830 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया
  • चांदी की कीमत 1,265 रुपये की गिरावट के साथ 54,351 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई
  • राष्ट्रीय राजधानी में 5 जुलाई को सोने का भाव 52,050 रुपये प्रति 10 ग्राम था

Gold rate today: सोने की वैश्विक कीमतों में गिरावट आने से राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार को सोना 478 रुपये के नुकसान के साथ 49,830 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,308 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 1,265 रुपये की गिरावट के साथ 54,351 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 55,616 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,689 डॉलर प्रति औंस पर था। वहीं चांदी 18.42 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही। 

16 दिन पहले भाव 52 हजार से ऊपर था 

इस महीने की शुरुआत में सोने का भाव 52 हजार रुपये से अधिक था। राष्ट्रीय राजधानी में 5 जुलाई को सोने का भाव 52,050 रुपये प्रति 10 ग्राम था। वहीं, चांदी की कीमत 58,358 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई थी। इसके बाद सोने और चांदी की कीमत में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। 

अगस्त तक 48 हजार रुपये का भाव संभव 

IIFL सिक्यॉरिटीज के कमोडिटी एक्सपर्ट अनुज गुप्ता ने इंडिया टीवी को बताया कि सोना बीयर फेज में आ चुका है। ऐसे में जुलाई के अंत या अगस्त के शुरुआत तक सोना एक बार फिर 48,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक आ सकता है। ऐसे में अगर जल्दबाजी न हो तो सोना खरीदने के लिए थोड़ा इंतजार करना ठीक रहेगा। अभी शादी-ब्याह का मौसम नहीं होने से घरेलू बाजार में मांग नहीं है। ये भी सोने की कीमत को कम करने का काम करेगा। 

Latest Business News