A
Hindi News पैसा बिज़नेस Gold Rate today: सोने-चांदी में आज बड़ी गिरावट, Gold 51 हजार चांदी 60 हजार के नीचे आई

Gold Rate today: सोने-चांदी में आज बड़ी गिरावट, Gold 51 हजार चांदी 60 हजार के नीचे आई

अंतरबैंक विदेशीमुद्रा बाजार में रुपया अपने अब तक के सबसे निचले स्तर से उबरकर महज एक पैसे की तेजी के साथ 78.03 (अस्थायी) रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया।

<p>Gold siver</p>- India TV Paisa Image Source : FILE Gold siver

Highlights

  • 50,471 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया सोने का भाव
  • 59,874 रुपये प्रति किलोग्राम पर आई चांदी की कीमत
  • 78.03 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया रुपया तेजी आने से

Gold Rate today: रुपये में मामूली सुधार के रुख के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 547 रुपये टूटकर 50,471 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 51,018 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी का भाव भी 864 रुपये के नुकसान से 59,874 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 60,738 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। 

रुपये में लौटी मजबूती का असर 

अंतरबैंक विदेशीमुद्रा बाजार में रुपया अपने अब तक के सबसे निचले स्तर से उबरकर महज एक पैसे की तेजी के साथ 78.03 (अस्थायी) रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,828 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। वहीं चांदी 21.31 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, कॉमेक्स में कल रात सोने में आई गिरावट के बाद दिल्ली में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत 547 रुपये टूट गई।

वायदा बाजार में भी कीमती धातु सस्ती 

कमजोर हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा बाजार में मंगलवार को सोना 85 रुपये की गिरावट के साथ 50,579 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त महीने की डिलिवरी के लिये सोना 85 रुपये यानी 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 50,579 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया।

Latest Business News