A
Hindi News पैसा बिज़नेस Gold Rate Today: सोने के भाव में जोरदार उछाल, आज एक ही बार में इतनी बढ़ गई कीमत

Gold Rate Today: सोने के भाव में जोरदार उछाल, आज एक ही बार में इतनी बढ़ गई कीमत

99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने के साथ-साथ आज 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत में भी 700 रुपये की बड़ी बढ़ोतरी देखी गई है। आज की इस ताजा बढ़ोतरी के साथ दिल्ली में 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव बढ़कर 79,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।

99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने में भी दर्ज की गई तेजी- India TV Paisa Image Source : FREEPIK 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने में भी दर्ज की गई तेजी

विदेशी मार्केट में मजबूत ट्रेंड और लोकल ज्वैलर्स की खरीदारी में इजाफा होने के साथ ही आज सोने की कीमतें एक बार फिर चढ़ गईं। शुक्रवार को दिल्ली में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने के भाव में 700 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई। इसके साथ ही दिल्ली में आज सोने का भाव 79,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने सोने की कीमतों को लेकर ये जानकारी दी है। बताते चलें कि गुरुवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 100 रुपये की गिरावट के साथ 78,700 रुपये प्रति 10 ग्राम की कीमत पर बंद हुआ था।

99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने में भी दर्ज की गई तेजी

99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने के साथ-साथ आज 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत में भी 700 रुपये की बड़ी बढ़ोतरी देखी गई है। आज की इस ताजा बढ़ोतरी के साथ दिल्ली में 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव बढ़कर 79,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। गुरुवार को 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी 100 रुपये की गिरावट के साथ 78,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। बाजार से जुड़े सूत्रों ने कहा कि विदेशों में पॉजिटिव ट्रेंड और घरेलू मांग में तेजी के कारण मार्केट ट्रेंड मजबूत हुआ है, जिससे मुख्यत: सोने की कीमतों में तेजी आई है।

एमसीएक्स और कॉमेक्स पर बढ़ा सोने का भाव

एलकेपी सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट और रिसर्च एनालिस्ट (कमोडिटी और करेंसी) जतिन त्रिवेदी ने कहा, ‘‘वर्तमान भू-राजनीतिक चिंताओं के बीच सुरक्षित निवेश की मांग के कारण एमसीएक्स पर सोने में पॉजिटिव ट्रेड हुआ।’’ ग्लोबल लेवल पर कॉमेक्स सोना वायदा 20.60 डॉलर प्रति औंस या 0.77 प्रतिशत बढ़कर 2,685.40 डॉलर प्रति औंस हो गया।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटी) सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘शुक्रवार को सोने में मामूली कारोबार हुआ। सुरक्षित निवेश के लिए खरीदारी और अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा दिसंबर की बैठक में ब्याज दर में कटौती जारी रखने की संभावना के कारण इसमें तेजी आई है। हालांकि इस हफ्ते की शुरुआत में महंगाई के आंकड़े थोड़े ज्यादा रहे।’’

Latest Business News