A
Hindi News पैसा बिज़नेस Gold Rate Today : सोने की कीमतों में देखी जा रही तेजी, 77,000 के पार गये भाव, जानिए लेटेस्ट प्राइस

Gold Rate Today : सोने की कीमतों में देखी जा रही तेजी, 77,000 के पार गये भाव, जानिए लेटेस्ट प्राइस

Gold Rate Today 29 November: सोना वायदा आज हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन एमसीएक्स एक्सचेंज पर 479 रुपये की बढ़त के साथ 77,035 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखा।

सोने का भाव- India TV Paisa Image Source : FILE सोने का भाव

Gold Rate Today 29 November: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सोने की कीमतों में तेजी देखी जा रही है। सोने के घरेलू वायदा भाव भी शुक्रवार को बढ़त के साथ ट्रेड करते दिखे। एमसीएक्स एक्सचेंज पर शुरुआती कारोबार में 5 फरवरी 2025 की डिलीवरी वाला सोना 0.63 फीसदी या 479 रुपये की बढ़त के साथ 77,035 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, 5 दिसंबर 2024 की डिलीवरी वाला सोना इस समय 0.62 फीसदी या 473 रुपये की बढ़त लेकर 76,197 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखा।

सोने की वैश्विक कीमतों में तेजी

घरेलू बाजार के साथ ही वैश्विक बाजार में भी सोने की कीमतों में उछाल देखने को मिला है। कॉमेक्स पर सोना 0.67 फीसदी या 17.80 डॉलर की बढ़त के साथ 2,682.60 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं, सोना हाजिर 0.83 फीसदी या 21.90 डॉलर की बढ़त के साथ 2,659 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया।

सोने के घरेलू हाजिर भाव

सोने की घरेलू हाजिर कीमतों में गुरुवार को गिरावट देखने को मिली थी। आभूषण विक्रेताओं और सिक्का मैन्यूफैक्चरर्स की कमजोर मांग के कारण सोने की कीमत 100 रुपये घटकर 78,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। गुरुवार को 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 400 रुपये घटकर 78,300 रुपये प्रति 10 ग्राम रही थी। कारोबारियों ने कहना था कि अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की शुल्क योजनाओं के आर्थिक संभावनाओं पर प्रभाव और फेडरल रिजर्व (फेड) की ब्याज दर के परिदृश्य को लेकर अनिश्चितता के बीच विदेशों में मजबूत रुख के अनुरूप यहां कारोबारी धारणा कमजोर हुई।

Latest Business News