Gold Rate Today 28 November: सोने की कीमतों में गुरुवार को गिरावट देखी जा रही है। वायदा बाजार में भी सोना लाल निशान पर ट्रेड करता दिखा है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर गुरुवार को 5 फरवरी 2025 की डिलीवरी वाला सोना 0.31 फीसदी या 236 रुपये की गिरावट के साथ 76,280 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं, 5 दिसबंर 2024 की डिलीवरी वाला सोना 0.37 फीसदी या 280 रुपये गिरकर 75,480 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखा।
सोने की वैश्विक कीमतें
घरेलू बाजार के साथ ही वैश्विक बाजार में भी सोने की कीमतों में आज गिरावट देखने को मिली है। कॉमेक्स पर सोने का वैश्विक भाव 0.41 फीसदी या 11 डॉलर की गिरावट के साथ 2653.80 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं, गोल्ड स्पॉट 0.23 फीसदी या 6.05 डॉलर की गिरावट के साथ 2,629.97 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया।
सोने का घरेलू हाजिर भाव
मजबूत वैश्विक रुख और स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की जोरदार मांग के बीच बुधवार को सोने की हाजिर कीमतों में दो दिन की भारी गिरावट के बाद तेजी लौटी थी। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 650 रुपये बढ़कर 78,800 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया था। इससे पहले दो कारोबारी सत्रों में सोने में 2,250 रुपये की गिरावट दर्ज हुई थी। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत बुधवार को 950 रुपये की तेजी के साथ 78,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। एक्सपर्ट के अनुसार, बुधवार को सोने की कीमत में वृद्धि पश्चिम एशिया में अस्थिर भू-राजनीतिक स्थिति के साथ-साथ घरेलू बाजार में औद्योगिक और पहनावा कारोबार सेगमेंट में बढ़ती मांग के कारण हुई।
Latest Business News