A
Hindi News पैसा बिज़नेस Gold Rate Today 27 November: सोने की कीमतों में आया अच्छा-खासा उछाल, जानिए क्या हैं वायदा और हाजिर मार्केट में भाव

Gold Rate Today 27 November: सोने की कीमतों में आया अच्छा-खासा उछाल, जानिए क्या हैं वायदा और हाजिर मार्केट में भाव

Gold Rate Today 27 November: शुरुआती कारोबार में 5 दिसंबर 2024 की डिलीवरी वाला लोना 0.69 फीसदी या 518 रुपये की बढ़त के साथ 75,729 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया।

सोने का भाव- India TV Paisa Image Source : FILE सोने का भाव

Gold Rate Today 27 November: सोने की कीमतों में आज बुधवार को तेजी देखने को मिल रही है। घरेलू वायदा बाजार में भी सोना बढ़त के साथ ट्रेड करता दिखाई दिया। एमसीएक्स एक्सचेंज पर आज 5 फरवरी 2025 की डिलीवरी वाला सोना 0.67 फीसदी या 511 रुपये की बढ़त के साथ 76,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया। इसके अलवा शुरुआती कारोबार में 5 दिसंबर 2024 की डिलीवरी वाला लोना 0.69 फीसदी या 518 रुपये की बढ़त के साथ 75,729 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया।

सोने की वैश्विक कीमतों में उछाल

घरेलू बाजार के साथ ही वैश्विक बाजार में भी सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। कॉमेक्स पर सोने का वैश्विक भाव 0.68 फीसदी या 18 डॉलर की बढ़त के साथ 2664.30 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं, गोल्ड स्पॉट 0.23 फीसदी या 5.94 डॉलर की बढ़त के साथ 2,639.86 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया।

सोने का हाजिर भाव

सोने के घरेलू हाजिर भाव में मंगलवार को बड़ी गिरावट देखने को मिली थी। ग्लोबल मार्केट में डॉलर के मजबूत होने के चलते मंगलवार को राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में 1250 रुपये की जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई थी। इससे 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 78,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। इसके अलावा, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 77,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया।

Latest Business News