Gold Rate Today 21 July: सोने की कीमतों (Gold Rate) में गिरावट फिलहाल थमती नजर नहीं आ रही है। वैश्विक बाजारों सहित भारत में भी सोने की दरें (Gold Price Today) आज गिरकर लगभग एक साल में सबसे निचले स्तर पर आ गई हैं। भारत में सोने की कीमतों (Gold Rate) में गुरुवार को आधा प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है। सोना 50000 रुपये के भाव से भी नीचे चला गया है।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर, Gold अगस्त वायदा 265 रुपये या 0.53 प्रतिशत की गिरावट के साथ 49,960 रुपये प्रति 10 ग्राम, लगभग 3 महीने के निचले स्तर पर चल रहा था। चांदी का सितंबर वायदा 506 रुपये या 0.9 फीसदी की गिरावट के साथ 55,113 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा था।
सोने की कीमतों में गिरावट के पीछे US Dollar में तेजी को प्रमुख कारण माना जा रहा है। वहीं अमेरिकी केंद्रीय बैंक द्वारा ब्याज दरों में और बढ़ोतरी की संभावनाओं का भी सर्राफा पर असर पड़ा। हाजिर सोना आज गिरकर 1,691.40 डॉलर पर आ गया, जो अगस्त 2021 के बाद का सबसे निचला स्तर है।
Image Source : fileGold Rate
सराफा बाजार में मामूली तेजी
गुड रिटर्न वेबसाइट के अनुसार आज भारत में 22 कैरेट सोने की कीमत (Gold Price Today) में मामूली सुधार देखने को मिला है। करीब 10 रुपये की तेजी के साथ सोना 46,400 रुपये पर है। वहीं 24 कैरेट सोने में भी करीब10 रुपये की तेजी के साथ भाव 50,620 रुपये प्रति 10 ग्राम हैं। गुरुवार को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Gold Price Today) की राजधानी भोपाल में 22 कैरेट सोने के दाम 47,280 रुपए प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने के दाम 49,640 रुपये प्रति 10 ग्राम हैं
जानें क्या है 22 और 24 कैरेट में अंतर?
24 कैरेट गोल्ड 99.9% शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है। 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है। जबकि 24 कैरेट सोना शानदार होता है, लेकिन उसके आभूषण नहीं बनाए जा सकते। इसलिए ज्यादातर दुकानदार 22 कैरेट में सोना बेचते हैं।
Latest Business News