A
Hindi News पैसा बिज़नेस Gold Rate Today: सोना अब न खरीदा तो कहीं न पड़ जाए महंगा, जानिए 2 अगस्त को क्या हैं 22 और 24 कैरेट के भाव

Gold Rate Today: सोना अब न खरीदा तो कहीं न पड़ जाए महंगा, जानिए 2 अगस्त को क्या हैं 22 और 24 कैरेट के भाव

Gold Rate Today: आज 22 कैरेट सोने की कीमत में 250 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने की कीमत में 270 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी देखने को मिल रही है।

Gold Rate today- India TV Paisa Image Source : FILE Gold Rate today

Highlights

  • दिल्ली में सोने की कीमते में 200 रुपये प्रति 10 ग्राम का उछाल
  • MCX पर सोना अक्टूबर वायदा 51,530 रुपये प्रति 10 ग्राम पर
  • वैश्विक स्तर पर, Gold कमजोर डॉलर के चलते चार सप्ताह के उच्च स्तर पर

Gold Rate Today: भारत में त्योहारों की आमद के साथ ही सोना चांदी की खरीदारी का मौसम भी आ गया है। वहीं दूसरी ओर सोने की कीमतों में भी उतार चढ़ाव आ रहा है। सोमवार को आई गिरावट के बाद आज 2 अगस्त को सोना एक बार फिर महंगा हो गया है। दिल्ली में सोने की कीमते में 200 रुपये प्रति 10 ग्राम का उछाल देखने को मिला है। वहीं वायदा बाजार में आज भी सोने की कीमतों में नरमी देखी जा रही है। 

सोने चांदी के भाव बताने वाली वेबसाइट गुडरिटर्न के अनुसार देश में आज सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है। आज 22 कैरेट सोने की कीमत में 250 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने की कीमत में 270 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी देखने को मिल रही है। आइए जानते हैं कि देश के अन्य शहरों में सोने चांदी की कीमत क्या हैंः 

प्रमुख शहरों में 22 और 24 कैरेट सोने के भाव 

Image Source : fileGold Rate

सोना वायदा में नरमी 

वायदा बाजार में सोने की कीमतें मंगलवार को लाल रंग में यानि गिरावट के साथ कारोबार कर रही हैं। हालांकि सोना वैश्विक स्तर पर एक महीने के उच्च स्तर पर है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना अक्टूबर वायदा 96 रुपये या 0.2 फीसदी की गिरावट के साथ 51,530 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। चांदी सितंबर वायदा 256 रुपये या 0.44 प्रतिशत गिरकर 58,070 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। 

ग्लोबल मार्केट में सोना उछला 

वैश्विक स्तर पर, पीली धातु कमजोर डॉलर के रूप में चार सप्ताह के उच्च स्तर पर पहुंच गई और अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड में गिरावट ने आर्थिक मंदी पर बढ़ती चिंताओं के बीच सुरक्षित मानी जाने वाली धातु की मांग को बढ़ावा दिया। सोना हाजिर 0.4 प्रतिशत बढ़कर 1,778.69 डॉलर प्रति औंस हो गया, जो 5 जुलाई के बाद का उच्चतम स्तर है। अमेरिकी सोना वायदा 0.2 प्रतिशत बढ़कर 1,791.10 डॉलर प्रति औंस हो गया।

Latest Business News