Gold Rate Today 12th December 2024 : खुदरा और आभूषण विक्रेताओं की निरंतर खरीदारी के कारण गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 500 रुपये बढ़कर 80,900 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी है। पिछले कारोबारी सत्र में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 80,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। पिछले तीन सत्रों में पीली धातु के भाव करीब 2,000 रुपये चढ़े हैं। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत भी 500 रुपये बढ़कर 80,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। बुधवार को यह 80,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी।
कारोबारियों के अनुसार, आभूषण विक्रेताओं की लगातार खरीदारी और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूती के रुख ने सोने की कीमतों में तेजी को बढ़ावा दिया। एलकेपी सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष कमोडिटी एवं करेंसी के शोध विश्लेषक जतिन त्रिवेदी ने कहा, ‘‘सोने में उतार-चढ़ाव भरे दायरे में कारोबार हुआ और उच्चस्तर पर मामूली मुनाफावसूली देखी गई।
सोने का वायदा भाव
घरेलू वायदा बाजार में गुरुवार को सोना लाल निशान पर ट्रेड करता दिखाई दिया। एमसीएक्स एक्सचेंज पर 5 फरवरी 2025 की डिलीवरी वाला सोना गुरुवार शाम 0.29 फीसदी या 232 रुपये की गिरावट के साथ 78,770 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया। सोने के साथ ही चांदी की घरेलू वायदा कीमतों में भी गिरावट देखने को मिली है। एमसीएक्स पर गुरुवार शाम 5 मार्च 2025 की डिलीवरी वाली चांदी 0.37 फीसदी या 356 रुपये की गिरावट के साथ 95,446 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखाई दी।
सोने का वैश्विक भाव
सोने की वैश्विक कीमतों में भी गिरावट देखने को मिली हैं। कमोडिटी मार्केट यानी कॉमेक्स पर सोने का भाव 0.58 फीसदी या 16.10 डॉलर की गिरावट के साथ 2740.60 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं, गोल्ड स्पॉट 0.40 फीसदी या 10.92 डॉलर की गिरावट के साथ 2707 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।
(पीटीआई/भाषा के इनपुट के साथ)
Latest Business News