सोने की कीमत सुनकर हो जाएगा दिल बाग-बाग, कीमतों में अचानक आ गई बहुत बड़ी गिरावट
विदेशी बाजारों में सोना नुकसान के साथ 1,960 डॉलर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी भी गिरावट के साथ 23.09 डॉलर प्रति औंस रही।
रिकॉर्ड स्तर को छूने के बाद सोने के दाम (Gold Rate) एक बार फिर से गिरने लगे हैं। आज गुरुवार के बाजार में सोने के दाम (Gold Price) में गिरावट देखने को मिली है। वहीं चांदी (Silver Price) भी आज सस्ती हो गई है। कमजोर वैश्विक रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोने का भाव (Gold Rate Down) 430 रुपये की गिरावट के साथ 60,250 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया।
पिछले कारोबारी सत्र में सोना 60,680 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार चांदी की कीमत में भी 750 रुपये की गिरावट दर्ज की गई। आज की ताजा गिरावट के साथ चांदी के दाम 72,450 रुपये प्रति किलोग्राम रह गए।
इंटरनेशनल मार्केट में भी गिरे दाम
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की हाजिर कीमत 430 रुपये के नुकसान के साथ 60,250 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी।’’ विदेशी बाजारों में सोना नुकसान के साथ 1,960 डॉलर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी भी गिरावट के साथ 23.09 डॉलर प्रति औंस रही। अमेरिकी बांड प्रतिफल तथा डॉलर में तेजी के साथ कॉमेक्स (जिंस बाजार) में सोने के हाजिर मूल्य में गिरावट रही।
सोना वायदा कीमतों में गिरावट
कमजोर हाजिर मांग के बीच सटोरियों द्वारा अपने सौदों का आकार घटाने से वायदा कारोबार में बृहस्पतिवार को सोने की कीमत 44 रुपये की गिरावट के साथ 59,816 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 44 रुपये यानी 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,816 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इसमें 7,400 लॉट का कारोबार हुआ।
वायदा बाजार में चांदी हुई सस्ती
कमजोर हाजिर मांग के बीच कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार घटाने से बृहस्पतिवार को वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 95 रुपये की गिरावट के साथ 70,991 रुपये प्रति किग्रा रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्स्चेंज में चांदी के जुलाई महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 95 रुपये यानी 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 70,991 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया। इसमें 13,662 लॉट का कारोबार हुआ।