Gold Rate: सोना-चांदी की कीमत आया बहुत बड़ा उछाल, दिवाली तक रुके तो कहीं हो न जाए देरी
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना बढ़त के साथ 1,642 डॉलर प्रति औंस पर रहा, जबकि चांदी 18.57 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही।
Gold Rate: बीते कई दिनों से सोने की कीमतों में आ रही गिरावट का सिलसिला थमता दिख रहा है। गुरुवार को सोने की कीमतों में तेज उछाल देखने को मिला है। हालांकि कीमतें अभी भी 50000 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से अभी नीचे हैं, लेकिन जानकारों का मानना है कि यदि अभी भी आज दिवाली या धनतेरस तक अपनी बड़ी खरीदारी को टालने की सोच रहे हैं तो यह फैसला आपको महंगा पड़ सकता है।
460 रुपये बढ़े सोने के दाम
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव में तेजी आने के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोना 460 रुपये की बढ़त के साथ 49,960 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इससे पिछले कारोबारी सत्र में पीली धातु का भाव 49,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार चांदी की कीमत भी 1,035 रुपये की बढ़त के साथ 56,230 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी।
क्या कहते हैं विशेषज्ञ
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा, ‘‘अमेरिकी में सोने के भाव में तेजी के बाद दिल्ली के सर्राफा बाजार में सुबह के कारोबार में सोने की कीमतों में लाभ रहा।’’ अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना बढ़त के साथ 1,642 डॉलर प्रति औंस पर रहा, जबकि चांदी 18.57 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही।
चांदी का वायदा भाव 540 रुपये टूटा
कमजोर हाजिर मांग के चलते कारोबारियों के अपने सौदे घटाने से वायदा बाजार में बृहस्पतिवार को चांदी की कीमत 540 रुपये की गिरावट के साथ 55,988 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी का दिसंबर डिलिवरी के अनुबंध का भाव 540 रुपये या 0.96 प्रतिशत की नरमी के साथ 55,988 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया। इसमें 18,929 लॉट का कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी 1.69 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18.56 डॉलर प्रति औंस रही।
मांग घटने से सोना वायदा नरम
कमजोर हाजिर मांग के बीच सटोरियों द्वारा सौदे कम किये जाने से वायदा बाजार में बृहस्पतिवार को सोने की कीमत 254 रुपये टूटकर 49,931 रुपये प्रति 10 ग्राम रही। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर डिलिवरी के लिए सोने का भाव 254 रुपये या 0.51 प्रतिशत की गिरावट के साथ 49,931 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इसमें 17,132 लॉट का कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों के अपने सौदे कम करने से सोना वायदा कीमतों में गिरावट आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 1.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,652.20 डॉलर प्रति औंस पर रहा।